"उस्मान ख्वाजा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जबरदस्त बल्लेबाज रहे हैं" - भारतीय दिग्गज का बड़ा बयान 

India v Australia - 4th Test: Day 1
India v Australia - 4th Test: Day 1

अहमदाबाद में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा और इसका पूरा श्रेय उनके ओपनर उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) को जाता है, जिन्होंने एक बेहतरीन पारी खेली और नाबाद रहे। ख्वाजा ने धैर्यपूर्वक पूरे दिन डटकर बल्लेबाजी की और अपने टेस्ट करियर का 14वां शतक पूरा करने में कामयाबी हासिल की। उनके नाबाद शतक की मदद से पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाने में कामयाबी हासिल की। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अभी तक सिर्फ एक शतकीय पारी आई और वह ख्वाजा के बल्ले से देखने को मिला। इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज की पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर ने भी तारीफ की और उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जबरदस्त बल्लेबाज बताया।

Ad

वसीम जाफर ने पहले दिन के खेल के बाद ख्वाजा की तारीफ की और उन्हें भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को नाकाम करने का श्रेय दिया। ईएसपीएन क्रिकइंफो पर बातचीत के दौरान जाफर ने कहा,

उस्मान ख्वाजा पहले टेस्ट मैच के बाद से सीरीज में जबरदस्त रहे हैं। उन्होंने अपनी क्लास दिखाई और खूबसूरती से खेले। वह अपने शतक के लिए पूरा दिन खेले और आपको इसे उसके धैर्य और दृढ़ता को देना होगा।

उस्मान ख्वाजा के खिलाफ भारतीय गेंदबाज बेहतर कर सकते थे - वसीम जाफर

वसीम जाफर का मानना है कि भारतीय गेंदबाज उस्मान ख्वाजा के खिलाफ बेहतर कर सकते थे, खासकर के तेज गेंदबाज ओवर द विकेट आकर एंगल का इस्तेमाल कर सकते थे। उन्होंने भारतीय गेंदबाजों की गलतियों का जिक्र करते हुए कहा,

ख्वाजा अपने पैरों में वास्तव में अच्छा खेलते हैं और वह वास्तव में मजबूत हैं। मैं समझ सकता हूं कि अश्विन राउंड द स्टंप गेंदबाजी कर रहे हैं क्योंकि इस तरह से आप एलबीडब्ल्यू और बोल्ड को गेम में लाते हैं, लेकिन तेज गेंदबाजों के लिए, आप जानते हैं, उन्हें ओवर-द-विकेट एंगल का भी उपयोग करने की आवश्यकता है। ख्वाजा कई बार तेज गेंदबाजों को निक करते हुए आउट हो जाते हैं। इसलिए इस तरह पूरे दिन गेंदबाजी करने के बजाय आप बेहतर कर सकते थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications