भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को मेजबानों ने 2-1 से अपने नाम किया। वहीं, इस शानदार जीत के बाद टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को घर लौटते ही अपनी पत्नी अथिया शेट्टी से खास सरप्राइज मिला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।दरअसल, केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त थे और वह टीम के साथ थे। 13 मार्च को सीरीज का समापन हुआ और 14 मार्च को केएल राहुल मुंबई वापस लौटे। अथिया शेट्टी अपने पति केएल राहुल को लेने के लिए खुद एयरपोर्ट पहुंची थी। राहुल अथिया को गाड़ी के अंदर बैठा देख काफी खुश हो गए और अथिया के चेहरे पर भी बड़ी सी मुस्कान साफ़ दिखाई दे रही थी। सोशल मीडिया पर दोनों का यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है और वहीं, अथिया का यह रोमांटिक अंदाज़ भी उन्हें काफी अच्छा लग रहा है।आप भी देखें यह वीडियो: View this post on Instagram Instagram Postगौरतबल है कि केएल राहुल और अथिया शेट्टी 23 जनवरी को शादी के बंधन में बंधे थे। इस कपल ने सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले में पूरे हिन्दू रीति-रिवाजों में शादी रचाई थी।वहीं, अगर बात क्रिकेट की करें तो टेस्ट सीरीज में केएल राहुल अपनी खराब फॉर्म से जूझते नजर आये थे। दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज को सीरीज के पहले दो मैचों में खेलने का मौका मिला था, जिसकी तीन पारियों में राहुल महज 38 रन बना पाए थे।उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए, टीम मैनेजमेंट ने आखिरी के दो मैचों में उनकी जगह शुभमन गिल को प्लेइंग XI में शामिल किया था और गिल ने अहमदाबाद टेस्ट में शतक जड़ते हुए फिर से अपनी काबिलियत साबित की थी। राहुल अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में खेलते हुए दिखेंगे, जिसकी शुरुआत 17 मार्च से होगी। आगामी सीरीज में राहुल अपनी लय को हासिल करने का पूरा प्रयास करेंगे।