ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रही 3 मैचों की वनडे सीरीज (IND vs AUS) के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से तैयारियों में जुटी हुई है। इस सीरीज के लिए हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। खिलाड़ियों की ट्रेनिंग पर द्रविड़ पैनी नजर रखे नजर आये और उन्होंने युवा शुभमन गिल (Shubman Gill) को स्लिप में कैच का अभ्यास करवाने के लिए बल्ला भी थामा और स्लिप की दिशा में कुछ शॉट भी खेले। पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने ग्लव्स और हेलमेट पहनकर बल्लेबाजी की।बीसीसीआई के द्वारा ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें हेड कोच राहुल द्रविड़ को शुभमन गिल को स्लिप कैचिंग का अभ्यास कराते हुए देखा जा सकता है। वीडियो की शुरुआत में द्रविड़ हेलमेट पहनते हुए नजर आते हैं और फिर ग्लव्स पहनते हैं। इसके बाद वह बल्ला लेकर स्लिप की दिशा में शॉट खेलते हैं, जहाँ शुभमन गिल कैच पकड़ते हैं। इसके बाद द्रविड़ घुटनों पर बैठकर उस दिशा में शॉट खेलते हैं और गिल करीब आकर कैच लपकते हुए देखें जा सकते हैं।बीसीसीआई ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और शुभमन गिल का मैच डे के पहले परफेक्ट कैच-अप।BCCI@BCCIA perfect 'catch'-up ft. #TeamIndia Head Coach Rahul Dravid & @ShubmanGill ahead of Match Day #INDvAUS | @mastercardindia7196311A perfect 'catch'-up ft. #TeamIndia Head Coach Rahul Dravid & @ShubmanGill ahead of Match Day 👌👌 #INDvAUS | @mastercardindia https://t.co/TC1mw5L7fXशानदार फॉर्म में हैं शुभमन गिलगिल सभी प्रारूपों में शानदार फॉर्म में हैं, उन्होंने 2023 में अभी तक 5 शतक बनाए हैं। गिल ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला वनडे दोहरा शतक बनाया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में बाहर रहने के बाद, गिल ने तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए केएल राहुल की जगह ओपनिंग की थी। इंदौर टेस्ट में नाकाम रहने के बाद गिल ने अहमदाबाद में अंतिम टेस्ट में अच्छी बल्लेबाजी पिच पर मिले मौके का पूरा फायदा उठाया और घरेलू सरजमीं पर अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा। उन्होंने 128 रनों की पारी खेली थी और भारत को बड़े स्कोर तक पहुँचाया था। ऐसे में शानदार फॉर्म में दिख रहे गिल से पहले वनडे में भी एक अच्छी पारी की उम्मीद होगी।