भारत के लोगों में क्रिकेट को लेकर किस तरह का क्रेज है, यह बात पूरी दुनिया जानती है। कई मौकों पर फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को मिलने के चक्कर में सुरक्षा नियमों को तोड़ने से भी नहीं चूकते हैं। ऐसा ही एक वाकया भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले के पहले दिन देखने को मिला। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने फैन को बचाने के लिए एक दिल जीतने वाला काम किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मुकाबला शुक्रवार से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शुरू हुआ। पहले दिन लाइव मैच के दौरान एक फैन सुरक्षाकर्मियों को चकमा देते हुए, मैदान में घुस गया। हालाँकि, सुरक्षाकर्मियों ने उसे किसी क्रिकेटर के पास पहुंचने से पहले ही पकड़ लिया और उसे मारते हुए, मैदान से बाहर ले जा रहे थे। इस बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मैदान पर आकर सुरक्षाकर्मियों को ऐसा करने से उन्हें रोका और प्यार से उसे समझाकर मैदान से बाहर ले जाने को कहा। इस पूरी घटना का वीडियो स्टेडियम में मौजूद कुछ फैंस ने बना लिया था और सोशल मीडिया पर भी साझा किया। वहीं, फैंस शमी के इस स्पेशल जेस्चर की काफी तारीफ भी कर रहे हैं। आप भी देखें यह वीडियो:Sports Nest@sportsnestbuzzThe guard thrashed the fan who entered the ground, then Shami showed his big heart#Shami #CricketTwitter #Cricket #INDvsAUS #BGT2023 #2ndTest204The guard thrashed the fan who entered the ground, then Shami showed his big heart#Shami #CricketTwitter #Cricket #INDvsAUS #BGT2023 #2ndTest https://t.co/p8fhAgzd0hमोहमद शमी ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में हासिल किये चार विकेटबॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए, ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा (81 रन) और पीटर हैंड्सकॉम्ब (72* रन) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 263 रन बनाये। मोहम्मद शमी भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया और ऑस्ट्रेलिया की पारी को सस्ते में समेटने में अहम भूमिका निभाई।