IND vs AUS : अर्शदीप सिंह ने पहले टी20 में डक पर आउट होने पर साथी खिलाड़ियो को किया ट्रोल, साझा की मजेदार स्टोरी 

Photo Courtesy: Arshdeep Singh Instagram
Photo Courtesy: Arshdeep Singh Instagram

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मुकाबले को मेजबानों ने अपने नाम करके 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का दूसरा मैच 26 नवंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाना है। इस बीच तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने पहले मैच में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad), रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) और खुद के डक पर आउट होने का मजाक बनाते हुए, एक मजेदार पोस्ट शेयर किया।

Ad

पहले मुकाबले को टीम इंडिया ने दो विकेट से अपने नाम किया था। भारत की ओर से जीत के हीरो कप्तान सूर्यकुमार यादव, इशान किशन और फिनिशर की भूमिका निभाने वाले रिंकू सिंह रहे थे। मैच में भारत के तीन खिलाड़ी अपना खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए थे, जिनमें ऋतुराज गायकवाड़, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह का नाम शामिल था।

शुक्रवार को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की। इसमें अर्शदीप, रवि बिश्नोई और ऋतुराज गायकवाड़ साथ में नजर आ रहे हैं। अर्शदीप ने अपने सिर के ऊपर के साइड डायमंड और बत्तख का इमोजी लगया है, क्योंकि वो बिना गेंद खेले रन आउट हुए थे। वहीं, बिश्नोई के सिर के ऊपर गोल्ड मेडल और बत्तख का इमोजी है, क्योंकि वह गोल्डन डक का शिकार हुए थे। जबकि गायकवाड़ के सिर के ऊपर की तरफ डायमंड और बत्तख का इमोजी लगाया है, क्योंकि वो भी बिना कोई गेंद खेले रन आउट हुए थे।

अर्शदीप सिंह की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट
अर्शदीप सिंह की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट

गौरतलब है कि अर्शदीप हमेशा अपनी इस तरह की मजेदार इंस्टा स्टोरी के लिए फैंस द्वारा काफी पसंद किये जाते हैं। पहले मैच में वह काफी महंगे साबित हुए थे। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में बिना कोई विकेट लिए 41 रन खर्च किये थे।

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जोश इंग्लिश (110) की शतकीय पारी की मदद से तीन विकेट खोकर 208 रन बनाये थे। जवाबी पारी में टीम इंडिया ने एक गेंद शेष रहते आठ विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications