अगर ऋषभ पंत टीम में होते तो फिर...हार के बाद दिग्गज बल्लेबाज को किया गया याद

Nitesh
England v India - Fifth LV= Insurance Test Match: Day One
England v India - Fifth LV= Insurance Test Match: Day One

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को इंदौर टेस्ट मैच में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया महज तीन दिनों के अंदर ही मुकाबला हार गई। नाथन लियोन की घातक गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाज बेबस नजर आए। वहीं टीम इंडिया की इस दुर्गति को देखकर पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को याद किया है। उन्होंने कहा कि पंत अगर टीम में होते तो फिर भारतीय टीम का ये हश्र नहीं होता।

Ad

दरअसल नाथन लियोन ने इंदौर टेस्ट मैच के दूसरे दिन काफी घातक गेंदबाजी की और भारतीय पारी को अकेले दम पर धराशायी कर दिया। उन्होंने 23.3 ओवर में 64 रन देकर आठ विकेट चटकाए और यही वजह रही कि भारतीय टीम सिर्फ 163 के स्कोर पर सिमट गई।

भारत के खिलाफ नाथन लायन की सफलता को देखकर लोगों को ऋषभ पंत की याद आ गई, जिन्होंने हर बार उनके खिलाफ आक्रामकता के साथ बल्लेबाजी की और उन्हें सफल नहीं होने दिया। पंत एक्सीडेंट में चोटिल होने के कारण लम्बे समय तक मैदान से दूर रहेंगे, इसी वजह से वह इस सीरीज का भी हिस्सा नहीं हैं।

ऋषभ पंत इन गेंदबाजों के खिलाफ अटैक करते - दानिश कनेरिया

दानिश कनेरिया के मुताबिक अगर पंत टीम में होते तो फिर बात कुछ और होती। उन्होंने कहा 'अगर आप पंत से पूछें कि इन स्पिनर्स के खिलाफ कैसे खेलना है तो फिर वो कहेंगे कि अपने पैरों का इस्तेमाल कीजिए और गेंद की पिच तक पहुंचकर उस पर लंबा शॉट लगाइए। अगर वो यहां पर होते तो नाथन लियोन और कुहनेमान को छोड़ा ना होता। उनके ऊपर अटैक करके वो उनको अपनी लाइन-लेंथ चेंज करने के लिए मजबूर कर देते। भारतीय बल्लेबाजों ने यहां पर काफी निराश किया।'

कनेरिया ने आगे कहा 'अगर भारत ने अच्छी बल्लेबाजी की होती तो फिर पहली पारी में 250-300 रन बना दिए होते। टीम इंडिया ने जरूरत से ज्यादा स्ट्रोक खेलने की कोशिश की।'

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications