IND vs AUS 1st Test Dream11 Tips: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेली जाने वाली इस सीरीज के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को देखते हुए दोनों टीम के लिए यह सीरीज काफी अहम है।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 107 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने 32 और ऑस्ट्रेलिया ने 45 मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच 29 टेस्ट ड्रॉ भी हुए हैं, वहीं 1986 में एक टेस्ट टाई भी हुआ था। दोनों टीमों के बीच पिछली बार 2023 में टेस्ट सीरीज खेली गई थी, जिसमें भारतीय टीम ने 2-1 से जीत हासिल की थी। हालाँकि उस सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को हराया था।IND vs AUS के बीच पहले टेस्ट मैच के लिए संभावित प्लेइंग XIIndiaजसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडीक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणाAustralia पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लैबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेज़लवुडमैच डिटेलमैच - India vs Australia, पहला टेस्टतारीख - 22-26 नवंबर 2024, 7:50 AM ISTस्थान - Perth Stadium, Perthपिच रिपोर्टपर्थ में पिच से शुरुआत में तेज़ गेंदबाजों को मदद मिल सकती है और इसी वजह से दोनों टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती है। टेस्ट का दूसरा और तीसरा दिन बल्लेबाजी के लिए अच्छा रहेगा, लेकिन चौथी पारी में बल्लेबाजी थोड़ी मुश्किल हो सकती है।IND vs AUS के बीच पहले टेस्ट मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionsDream11 Fantasy Suggestion #1: ऋषभ पंत, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, रविचंद्रन अश्विन, मिचेल मार्श, जसप्रीत बुमराह, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन कप्तान - स्टीव स्मिथ, उपकप्तान - जसप्रीत बुमराहDream11 Fantasy Suggestion #2: ऋषभ पंत, स्टीव स्मिथ, मार्नस लैबुशेन, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, मिचेल मार्श, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन कप्तान - ऋषभ पंत, उपकप्तान - पैट कमिंस