भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने नागपुर टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ पहली पारी में 400 रन बना दिए और 200 से ज्यादा रनों की बढ़त हासिल कर ली। भारतीय टीम की इस बेहतरीन बल्लेबाजी के बाद भारत के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि पिच को लेकर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अभी तक जो सवाल उठ रहे थे उस पर अब बात नहीं होनी चाहिए।दरअसल ऑस्ट्रेलिया की टीम नागपुर टेस्ट मैच की पहली पारी में सिर्फ 177 रन पर सिमट गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में काफी हो-हल्ला भी हुआ। वहां की मीडिया ने रविंद्र जडेजा पर बॉल टैंपरिंग का भी आरोप लगा दिया। वहीं जब भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो कप्तान रोहित शर्मा ने शतक लगा दिया और अक्षर पटेल ने भी अपने करियर की बेस्ट पारी खेली और 84 रन बना दिए। यही वजह रही कि भारतीय टीम ने 400 रन अपनी पहली पारी में बना दिए और ऑस्ट्रेलिया से 223 रनों की बढ़त हासिल की।इरफान पठान ने ट्वीट करके ऑस्ट्रेलिया पर बोला हमलावहीं इरफान पठान ने भारतीय टीम की इस शानदार बल्लेबाजी के बाद ऑस्ट्रेलिया के ऊपर निशाना साधा और तीखा बयान दिया। उन्होंने ट्वीट करके कहा,भारत ने बाद में बल्लेबाजी करते हुए 400 रन बना दिए। नागपुर पिच को लेकर अभी तक जितनी भी बात हो रही थी अब उस पर लगाम लग जाना चाहिए।Irfan Pathan@IrfanPathanIndia scoring 400 while batting second. The Whole talk about the Nagpur pitch should be 🤐 #INDvsAUS207296India scoring 400 while batting second. The Whole talk about the Nagpur pitch should be 🤐 #INDvsAUSआपको बता दें कि भारतीय टीम का पलड़ा इस मुकाबले में भारी नजर आ रहा है। टीम ने काफी अच्छी-खासी बढ़त हासिल कर ली है और इसी वजह से कंगारू टीम की वापसी काफी मुश्किल लग रही है। इसकी वजह ये है कि पिच से स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिल रही है और उन्हें दूसरी पारी में और ज्यादा दिक्कतें आ सकती हैं।