क्या डेविड वॉर्नर थकान महसूस कर रहे हैं? भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले कोच ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

BBL - The Eliminator: Sydney Thunder v Brisbane Heat
BBL - The Eliminator: Sydney Thunder v Brisbane Heat

ऑस्ट्रेलियाई टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने डेविड वॉर्नर (David Warner) की थकान को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि डेविड वॉर्नर पूरी तरह से रिफ्रेश हैं और उनके अंदर थकान जैसी कोई बात नहीं है।

Ad

दरअसल डेविड वॉर्नर ने ये दावा किया था कि ऑस्ट्रेलिया में बिजी समर के बाद वो काफी थक गए थे। हालांकि कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने इन खबरों का खंडन किया है। उनके मुताबिक भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले वॉर्नर के वर्कलोड को काफी अच्छी तरह से मैनेज किया जा रहा है, ताकि वो मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार रहें।

डेविड वॉर्नर के वर्कलोड को लेकर कोच ने दी प्रतिक्रिया

अलूर में लगे ट्रेनिंग कैंप से इतर पत्रकारों से बातचीत में एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने डेविड वॉर्नर को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

जबसे मैं यहां आया हूं मैंने डेविड वॉर्नर के अंदर कोई थकावट नहीं देखी है। वो कई दिनों तक ऑफ पर रहे। उन्होंने यहां पर एक या दो दिन ट्रेनिंग की और आज यहां पर नहीं हैं। हम हर एक खिलाड़ी के वर्कलोड को मैनेज कर रहे हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि अभी तक खिलाड़ी बीबीएल में खेल रहे थे और अब अचानक से उन्हें टेस्ट क्रिकेट खेलना पड़ रहा है।

वॉर्नर ने बीबीएल का अपना आखिरी मुकाबला शुक्रवार को खेला था और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अवॉर्ड सेरेमनी के बाद वो भारत के लिए रवाना हो गए थे। डेविड वॉर्नर ने साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई घरेलू टेस्ट सीरीज के हर एक मुकाबले में हिस्सा लिया था। इसके बाद सिडनी थंडर के लिए उन्होंने बीबीएल में छह मुकाबले भी खेले थे। अब ऑस्ट्रेलिया को भारत से चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा। इसके बाद तीन और मैच होंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications