IND vs AUS: एडिलेड में कैसी होगी पिच? क्यूरेटर ने किया खुलासा; मौसम को लेकर भी दिया बड़ा अपडेट

Neeraj
Sheffield Shield - SA v VIC: Day 3 - Source: Getty
Sheffield Shield - SA v VIC: Day 3 - Source: Getty

India vs Australia 2nd Test Adelaide pitch: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट खेला जाना है। 6 दिसंबर से शुरू हो रहे इस मैच के लिए पिच कैसी होगी ये हर कोई जानना चाहता है। इस मैच में रिकॉर्ड क्राउड आने की उम्मीद है क्योंकि प्रैक्टिस सेशन देखने के लिए ही भारी भीड़ उमड़ रही है। एडिलेट के पिच क्यूरेटर डेमियन ह्यूग ने अब पिच को लेकर अपनी राय दे दी है। उनकी राय के मुताबिक, दूसरे टेस्ट की पिच पहले दिन के बाद काफी अच्छी होने वाली है।

Ad

पिंक बॉल टेस्ट में अच्छी होगी पिच- क्यूरेटर

ह्यूग के मुताबिक टेस्ट के लिए पिच पर छह मिलीमीटर की घास छोड़ी जाएगी। साउथ ऑस्ट्रेलिया और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में खेले गए शेफील्ड शील्ड मुकाबले में भी इतनी ही घास छोड़ी गई थी। इस मैच में तेज गेंदबाजों को सर्वाधिक विकेट मिले थे, लेकिन तीन बल्लेबाजों ने शतक भी लगाए थे और मैच ड्रॉ रहा था।

Ad

उन्होंने cricket.co.au से कहा,

"शुक्रवार को ऐसा लग रहा है कि आंधी-तूफान के साथ बारिश आएगी। मुझे इसके आने का वास्तविक समय तो नहीं पता है, लेकिन ये जरूर पता है कि पूरे दिन हमें कवर्स लेकर भागते रहना होगा। उम्मीद है कि शनिवार की सुबह तक ये साफ हो जाएगा और इसके बाद पूरे टेस्ट के लिए सबकुछ शानदार रहेगा।"

एडिलेड में पिछली बार भारत का हाल हुआ था बेहाल

पिछली बार जब भारत ने एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट खेला था तो ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने उनका हाल बेहाल कर दिया था। जोश हेजलवुड के पंजे के साथ ऑस्ट्रेलिया ने भारत को केवल 36 के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया था। यह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट का सबसे न्यूनतम स्कोर था। हालांकि, इस बार भारतीय टीम इस टेस्ट के लिए काफी कड़ी तैयारियां कर रही है।

भारत पूरी तरह से पिछली बार हुई शर्मनाक स्थिति का बदला लेने के लिए तैयार दिख रहा है। नए कोच गौतम गंभीर की अगुवाई में कप्तान रोहित शर्मा भी खिलाड़ियों के साथ नेट्स पर काफी समय बिताते देखे जा रहे हैं। इस बार ऑस्ट्रेलिया को भी एक झटका लगा है क्योंकि हेजलवुड इस टेस्ट से बाहर हो चुके हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications