विराट कोहली के बाद, एक और भारतीय खिलाड़ी का ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से हुआ पंगा; पढ़ें पूरी डिटेल

Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day One - Source: Getty
Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day One - Source: Getty

Ravindra Jadeja refuse to answers in English to Australian journalists: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर मौजूद है। जहां टीम इंडिया की मैदान में ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ गेंद और बल्ले से जंग चल रही है, लेकिन साथ ही मैदान में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के बीच कुछ टकराव की स्थिति रही है। वहीं मैदान के बाहर भी टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से टेंशन चल रही है, जिसका एक और नजारा देखने को मिला।

Ad

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में 26 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। इस मैच से ठीक पहले मेलबर्न में इन दिनों टीम इंडिया के खिलाड़ियों का ऑस्ट्रेलिया की मीडिया के साथ रिश्तों में तकरार देखा जा रहा है। पहले जहां विराट कोहली की ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से भिड़ंत हो गई थी तो अब रवींद्र जडेजा का भी स्थानीय मीडिया से पंगा हो गया है।

Ad

रवींद्र जडेजा का हुआ ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से पंगा

जी हां...मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले इस वक्त टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से टकराव जारी है, जहां शनिवार को टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा का ऑस्ट्रेलिया की मीडिया से विवाद हो गया। यहां पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारत के इस दिग्गज खिलाड़ी ने अंग्रेजी में पूछे सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया।

जडेजा ने अंग्रेजी में जवाब देने से किया इनकार

दरअसल शनिवार को रवींद्र जडेजा ने मेलबर्न में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने हिंदी पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया। तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के अंग्रेजी सवालों के जवाब देने से मना कर दिया। इसके बाद माहौल फिर से तनावपूर्ण हो गया है। जडेजा ने ये कहते हुए इनकार किया कि उन्हें बस पकड़नी है। बाद में बताया गया कि ये कॉन्फ्रेंस सिर्फ इस टूर पर होने वाली भारतीय मीडिया के लिए ही थी, जहां ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को सिर्फ आमंत्रित किया गया था।

आपको बता दें कि इससे पहले मेलबर्न एयरपोर्ट पर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का भी चैनल-7 के जर्नलिस्ट से बात बिगड़ गई थी, जहां विराट ने अपने परिवार की प्राइवेसी का ध्यान में रखते हुए फोटो लेने पर आपत्ति जताई थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications