एशिया कप (Asia Cup) के बाद भारतीय टीम (Indian Team) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में भी हार का सामना करना पड़ा है। इस बीच बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस बात से चिंतित नहीं होने को लेकर प्रतिक्रिया दी है। गांगुली ने कहा है कि टीम का ग्राफ अच्छा है इसलिए चिंता की बात नहीं है।इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए दादा ने कहा कि भारत ने पिछले दो-तीन मैच हारे हैं। लेकिन भारत का ग्राफ बहुत अच्छा है। बतौर कप्तान रोहित शर्मा का ग्राफ देखिए। उन्होंने अच्छा किया है। उनका जीत का प्रतिशत 82 प्रतिशत है। उन्होंने लगभग 35 मैचों में कप्तानी की थी और केवल 3-4 मैच ही हारे। मैं जानता हूं कि रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ वास्तव में टीम को लेकर चिंतित है। मुझे उम्मीद है कि वे नागपुर में वापसी करेंगे। मैं 2 या 3 नुकसान के बारे में बिल्कुल भी चिंतित नहीं हूं। उन्होंने टीम के साथ बात की और उम्मीद है कि वे जल्द ही वापसी करेंगे।गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया की बल्लेबाजी बेहतरीन रही। 200 से अधिक रन बनाने के बाद भी भारतीय टीम इस मुकाबले में हार गई। गेंदबाज अपना काम नहीं कर पाए। इससे पहले एशिया कप में भी टीम की गेंदबाजी साधारण रही थी।BCCI@BCCIThings went right down to the wire but it's Australia who won the first #INDvAUS T20I.#TeamIndia will look to bounce back in the second T20I. Scorecard bit.ly/INDvAUS-1STT20I11402447Things went right down to the wire but it's Australia who won the first #INDvAUS T20I.#TeamIndia will look to bounce back in the second T20I. Scorecard 👉 bit.ly/INDvAUS-1STT20I https://t.co/PvxtKxhpavऑस्ट्रेलिया की टीम पहले मैच में जीत दर्ज कर सीरीज में आगे चल रही है। ऐसे में भारतीय टीम को अब दूसरे टी20 में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। अगला मैच 23 सितम्बर को नागपुर में खेला जाना है। यह देखना दिलचस्प रहेगा कि भारतीय टीम अगले मैच में किस तरह की रणनीति के साथ मैदान पर उतरेगी। गेंदबाजी में सुधार करने की आवश्यकता पिछले कुछ मैचों में महसूस हुई है।