भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच हो रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला 1 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। इसके लिए बुधवार देर शाम को भारतीय टीम (Team India) का स्क्वाड वेन्यू पर पहुंचा। इस दौरान खिलाड़ियों ने पूरे सफर के दौरान काफी एन्जॉय किया, जिसका वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है। बता दें कि सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 नवंबर को गुवाहाटी में खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी गेंद पर पांच विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी। इस जीत के साथ कंगारुओं ने खुद को सीरीज जीतने की रेस में बरकरार रखा है। मेजबानों ने सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल की हुई है। इस बीच बुधवार को बीसीसीआई ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में उन्होंने भारतीय टीम के गुवाहाटी से रायपुर पहुंचने के सफर को दिखाया है। वीडियो की शुरुआत में सभी खिलाड़ी अपने होटल से निकलकर गुवाहाटी एयरपोर्ट पहुंचते हैं। वहां खिलाड़ी फ्लाइट का इंतज़ार करते हुए आपस में मस्ती-मजाक करते नजर आते हैं। इसके बाद फ्लाइट में भी यह सिलसिला जारी रहता है। शाम को जब सभी खिलाड़ी रायपुर में एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे होते हैं, तो फैंस उन्हें देखकर काफी उत्साहित हो जाते हैं। वहीं, होटल पहुंचने पर भी भारतीय टीम का भव्य अंदाज में स्वागत होता है।आप भी देखें यह वीडियो: View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि सीरीज के तीसरे मैच में गेंदबाजी भारतीय टीम की हार का मुख्य कारण रही थी। अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा ने खूब रन लुटाये थे। ऐसे में चौथे मुकाबले में भारतीय टीम के गेंदबाजी विभाग में संभवत: बदलाव देखने को मिल सकते हैं। मुकेश कुमार अपनी शादी के चलते तीसरा मुकाबला नहीं खेल पाए थे लेकिन चौथे मैच में वो भी चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। आगामी मैच को जीतकर मेन इन ब्लू सीरीज में 3-1 अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी। वहीं, दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की कोशिश मैच को जीतकर सीरीज में बराबरी करने की होगी।