IPL के बीच टीम इंडिया की नई सीरीज का ऐलान, इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया से होगी वनडे और टी20 में भिड़ंत; देखें पूरा शेड्यूल

India v Australia: Semi Final - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
India v Australia: Semi Final - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Indian Team Schedule Austrlia Tour: मौजूदा समय में भारत में आईपीएल के 18वें सीजन का आयोजन हो रहा है। इस मेगा इवेंट के बीच भारतीय टीम के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा शेड्यूल सामने आ गया है। बता दें कि टीम इंडिया अक्टूबर-नवंबर के बीच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है। इस दौरे का आगाज वनडे सीरीज से होगा।

Ad

टीम इंडिया आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान एक्शन में नजर आई थी, जिसमें मेन इन ब्लू ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। इसके बाद खिलाड़ी IPL 2025 में हिस्सा ले रहे हैं। इस इवेंट के खत्म होने के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी, जहां उसे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी होगी, जिसका आयोजन जून-जुलाई के बीच होगा।

इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी। जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। दोनों टीमें पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी। सीरीज का पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा और तीसरा वनडे क्रमश: एडिलेड (23 अक्टूबर) और सिडनी (25 अक्टूबर) में खेला जाना है।)

29 अक्टूबर से शुरू होगी भारत बनाम ऑस्ट्रलिया टी20 सीरीज

वनडे सीरीज के समापन के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भी टीम इंडिया की मेजबानी करेगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला 29 अक्टूबर को ओवल में खेला जाएगा। दूसरा मैच मेलबर्न (31 अक्टूबर), तीसरा बेलेरीव ओवल (2 नवम्बर), चौथा गोल्ड कोस्ट (6 नवंबर) और आखिरी टी20 (8 नवंबर) गाबा में होना है।

Ad

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा शेड्यूल

वनडे सीरीज

पहला वनडे - 19 अक्टूबर (पर्थ स्टेडियम)

दूसरा वनडे - 23 अक्टूबर (एडिलेड ओवल)

तीसरा वनडे - 25 अक्टूबर (एससीजी)

टी20 सीरीज

पहला टी20 मैच - 29 अक्टूबर (मनुका ओवल)

दूसरा टी20 मैच - 31 अक्टूबर (एमसीजी)

तीसरा टी20 मैच - 2 नवंबर (बेलेरिव ओवल)

चौथा टी20 मैच - 6 नवंबर (गोल्ड कोस्ट स्टेडियम)

पांचवां टी20 मैच - 8 नवंबर (गाबा)

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications