"ऑस्ट्रेलिया सिर्फ स्पिन पर ध्यान दे रही है, जबकि वो ये भूल गए हैं कि भारत का पेस अटैक भी खतरनाक है" - एलेक्स कैरी

Australia v South Africa - Second Test: Day 3
Australia v South Africa - Second Test: Day 3

भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि कंगारू टीम का पूरा जोर भारतीय स्पिनर्स के खिलाफ बेहतर करना है लेकिन ये भी नहीं भूलना चाहिए कि भारत के तेज गेंदबाज भी काफी खतरनाक हैं। उनके मुताबिक उपमहाद्वीप की पिचों पर गेंद रिवर्स स्विंग होती है। उन्होंने इसके लिए पाकिस्तान का उदाहरण दिया।

Ad

कंगारू टीम को 9 फरवरी से पहला टेस्ट मैच खेलना है लेकिन टीम उससे पहले एक भी अभ्यास मैच नहीं खेलेगी। इसकी बजाय ऑस्ट्रेलियाई टीम अलूर में ट्रेनिंग कैंप लगाकर वहां पर प्रैक्टिस कर रही है। ऑस्ट्रेलिया की टीम स्पिनर्स के खिलाफ काफी तगड़ा अभ्यास कर रही है। वो इस तरह की पिच पर अभ्यास कर रहे हैं जहां पर गेंद को काफी ज्यादा टर्न मिले। इसके लिए उन्होंने कुछ लोकल गेंदबाजों का भी सहारा लिया है। स्पिन के खिलाफ तैयारी में कंगारू टीम कोई भी कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है।

हमें तेज गेंदबाजी की तरफ भी ध्यान देना चाहिए - एलेक्स कैरी

हालांकि एलेक्स कैरी का मानना है कि भारत के तेज गेंदबाज भी काफी शानदार हैं। उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट से बातचीत में कहा,

जब मैं पाकिस्तान टूर पर गया था तब स्पिन के बारे में काफी ज्यादा चर्चा हो रही थी लेकिन वहां पर गेंद काफी रिवर्स स्विंग हो रही थी जिसे खेलने में मुश्किलें आ रही थीं। मैंने भारत में ऑस्ट्रेलिया ए के लिए 2018 में एक चार दिवसीय मैच खेला था और तब भी स्पिनरों को लेकर काफी चर्चा थी। हालांकि हम ये भूल जाते हैं कि दोनों टीमों की पेस बॉलिंग कितनी तगड़ी है। रिवर्स स्विंग होने के बाद ये तेज गेंदबाज और भी खतरनाक हो जाएंगे।

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों के पास अच्छे तेज गेंदबाज मौजूद हैं। ऐसे में इनका रोल भी अहम हो सकता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications