IND vs BAN मैच से पहले बिगड़ा हैदराबाद का मौसम, क्या हो पाएगा मुकाबला?

Photo Credit: X@cricxnews140982
Photo Credit: X@cricxnews140982

IND vs BAN, Weather Report: भारत और बांग्लादेश के बीच हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 12 अक्टूबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है, जिसे लेकर दोनों टीमों के फैंस काफी ज्यादा खुश हैं। लेकिन फैंस का ये मजा किरकिरा हो सकता है, क्योंकि बारिश विलन बन सकती है जिसके चलते मैच भी रद्द हो सकता है।

Ad

शुक्रवार को कवर्स से ढका रहा मैदान

दरअसल, शुक्रवार को हैदराबाद में बारिश हुई थी, जिसके चलते मैदान को कवर्स द्वारा ढक कर रखा गया था। मौसम विभाग की मानें, तो शनिवार को भी हैदराबाद में बारिश होने के पूरे चांस हैं। घने बादलों के छाए रहने के पूरे आसार हैं और मैच से पहले और बाद में बारिश खलल डाल सकती है। ऐसे में फैंस को शायद 40 ओवरों की बजाय कम ओवरों का मैच भी देखने को मिल सकता है। फैंस यही उम्मीद करेंगे कि किसी तरह से ये मैच पूरा हो जाए।

Ad

बारिश की वजह से अगर मैच रद्द भी होता है, तो भारतीय टीम को कोई नुकसान नहीं होगा। दरअसल, सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी पहले ही सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर चुकी है। सीरीज के पहले मैच को टीम इंडिया ने 7 विकेटों से जीता था। वहीं, दूसरे मैच को मेन इन ब्लू ने 86 रन से अपने नाम किया था। अब बांग्लादेशी टीम तीसरे मैच को जीतकर अपनी साख बचाना चाहेगी।

तीसरे टी20 मैच से पहले कोच ने किया संजू सैमसन को सपोर्ट

गौरतलब हो कि इस सीरीज में संजू सैमसन को भी मौका मिला है, लेकिन वो अब तक हुए दोनों मैचों में अपनी छाप छोड़ने में सफल नहीं हो पाए हैं। हालांकि, इसके बाद टीम के सहायक कोच रेयान टेन डोएशेट ने विकेटकीपर बल्लेबाज के खेलने के अप्रोच की सरहाना की है। उनका मानना है कि सैमसन एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो खुद के लिए बल्कि टीम की जरूरत के हिसाब से खेलते हैं। पहले मैच में वह टिक चुके थे और चाहते तो अपना अर्धशतक पूरा कर सकते थे, लेकिन उन्होंने बाउंड्री लगाने का प्रयास जारी रखा। ये उनकी सोच को दर्शाती है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications