India vs Bangladesh 1st test Dream11 Fantasy Tips: भारत की मेंस क्रिकेट टीम एक बार फिर से एक्शन में नजर आने वाली है और बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरेगी। भारत को बांग्लादेश की मेजबानी करनी है। दोनों टीम के बीच 19 सितंबर से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इसके बाद, 3 मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज के दोनों ही मैच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जाने हैं। सीरीज का दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से शुरू होगा।India और Bangladesh के बीच टेस्ट इतिहास की शुरुआत साल 2000 से हुई थी और तब से इन दोनों टीम के बीच कई बार टक्कर हो चुकी है। हालांकि, इस दौरान मुकाबले एकतरफा ही रहे और भारत ने एक बार भी हार का सामना नहीं किया है। इन दोनों टीम के बीच अब तक 13 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 11 बार बाजी मारी है, जबकि 2 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। बांग्लादेश ने आखिरी बार साल 2015 में भारत के खिलाफ टेस्ट मुकाबला ड्रॉ करवाया था। आंकड़ों के लिहाज से भारत का ही पलड़ा भारी रहेगा लेकिन हाल ही में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में मात दी थी, इसलिए उसे हल्के में नहीं लिया जा सकता है।IND vs BAN पहले टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XIभारत रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराजबांग्लादेशनजमुल होसैन शान्तो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, लिटन दास (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, तैजुल इस्लाममैच डिटेलमैच - India vs Bangladesh, पहला टेस्टतारीख - 19 सितंबर 2024, 9:30 AM ISTस्थान - Chennaiपिच रिपोर्टचेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम का इतिहास देखा जाए तो यहां पर स्पिनर्स का बोलबाला रहता है, क्योंकि शुरुआती दिनों के बाद पिच टूटने लगती है। हालांकि, वेन्यू पर कुछ पिच लाल मिट्टी वाली हैं और इसी वजह से अगर इस पिच पर मुकाबला हुआ तो फिर तेज गेंदबाजों की भूमिका भी अहम हो जाएगी। दोनों ही टीम का प्रयास टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का होगा।IND vs BAN पहले टेस्ट मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionsDream11 Fantasy Suggestion #1: ऋषभ पंत, रोहित शर्मा, मुशफिकुर रहीम, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, शाकिब अल हसन, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मेहदी हसन मिराज, जसप्रीत बुमराहकप्तान - रविचंद्रन अश्विन, उपकप्तान - रोहित शर्माDream11 Fantasy Suggestion #2: लिटन दास, रोहित शर्मा, मुशफिकुर रहीम, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, शाकिब अल हसन, रविचंद्रन अश्विन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, जसप्रीत बुमराहकप्तान - रवींद्र जडेजा, उपकप्तान - शाकिब अल हसन