India vs Bangladesh 3rd T20I Dream 11 Fantasy Tips: भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 का रोमांच जारी है। दोनों टीम के बीच तीन मैचों की सीरीज के पहले दो मैच खेले जा चुके हैं और भारत ने दिल्ली में खेले गए मुकाबले में जबरदस्त जीत हासिल करते हुए 2-0 की अजेय बढ़त लेकर सीरीज पर कब्ज़ा जमा लिया। ऐसे में हैदराबाद में शनिवार (12 अक्टूबर) को खेले जाने वाले मुकाबले के नतीजे का सीरीज के विजेता पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। हालांकि, दोनों ही टीम इस मैच को जीतकर सीरीज का समापन करना चाहेंगी।अरुण जेटली स्टेडियम में टीम इंडिया ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और पहले बल्लेबाजी में धमाल किया, फिर गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन कर 86 रन से बड़ी जीत दर्ज की। भारत की तरफ से नितीश रेड्डी और रिंकू सिंह ने तूफानी बल्लेबाजी की थी और फिर सभी गेंदबाजों ने विकेट चटकाए थे। भारत ने शुरूआती दो मैच में अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया और तीसरे टी20 में भी शायद कुछ खास बदलाव ना हो। हालांकि, ऐसा पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता है, क्योंकि सीरीज जीत लेने के कारण कप्तान सूर्यकुमार यादव अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का फैसला भी ले सकते हैं। सीरीज जीत लेने के बावजूद, टीम इंडिया का प्रयास तीसरे मैच को भी अपने नाम कर बांग्लादेश का सूपड़ा साफ़ करने का होगा। वहीं बांग्लादेश टीम दौरे का समापन कम से कम एक जीत के साथ करना चाहेगी।IND vs BAN के बीच तीसरे टी20 मैच के लिए संभावित प्लेइंग 11भारतसूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादवबांग्लादेशनजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), लिटन दास (विकेटकीपर), परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिबमैच डिटेलमैच - India vs Bangladesh, तीसरा टी20तारीख - 12 अक्टूबर 2024, 7 PM ISTस्थान - Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabadपिच रिपोर्टहैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में भी बल्लेबाजों की मौज हो सकती है, क्योंकि यहां पर भी जमकर रन बनते हैं और गेंदबाजों की कई बार धज्जियां उड़ाईं जा चुकी हैं। ऐसे में एक बार फिर से रनों की बारिश हो सकती है। इस मैदान पर अभी तक सिर्फ 2 ही टी20 इंटरनेशनल मैच हुए हैं और दोनों ही बार चेज करने वाली टीम ने बाजी मारी है। इसी वजह से टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला सही कहा जा सकता है। मुकाबले के दिन बारिश का भी अनुमान है लेकिन फैंस चाहेंगे कि उन्हें पूरा एक्शन देखने को मिले।IND vs BAN के बीच तीसरे टी20 मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionsDream11 Fantasy Suggestion #1: संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, हार्दिक पांड्या, रिशाद हुसैन, नितीश रेड्डी, मेहदी हसन मिराज, मुस्ताफिजुर रहमान, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादवकप्तान - हार्दिक पांड्या, उपकप्तान - नितीश रेड्डीDream11 Fantasy Suggestion #2: संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, नजमुल हुसैन शान्तो, रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा, हार्दिक पांड्या, रिशाद हुसैन, नितीश रेड्डी, मेहदी हसन मिराज, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंहकप्तान - अभिषेक शर्मा, उपकप्तान - अर्शदीप सिंह