Dream11 Fantasy Tips: वेस्टइंडीज और यूएसए में खेले जा रहे 2024 T20 World Cup के सुपर 8 की शुरुआत 19 जून से हुई। 22 जून को ग्रुप 1 के मैच में भारत का सामना बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ होगा। इन दोनों टीम के अलावा सुपर 8 के ग्रुप 1 में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान भी है।India और Bangladesh के बीच अभी तक 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले गए हैं, जिसमें भारतीय टीम 12-1 से आगे है। सुपर 8 के अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को हराया था और इस मैच में जीत उन्हें सेमीफाइनल में पहुंचा देगी। दूसरी तरफ बांग्लादेश की टीम जीत के साथ सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदों को ज़िंदा रखना चाहेगी। IND vs BAN के बीच T20 World Cup मैच के लिए संभावित प्लेइंग XIIndiaरोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पन्त, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादवBangladeshनजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), लिटन दास, जाकिर अली, तंज़ीद हसन, तौहीद हृदय, महमुदुल्लाह, शाकिब अल हसन, रिशाद होसैन, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, तंज़ीम साकिब, तस्कीन अहमदमैच डिटेलमैच - India vs Bangladesh, सुपर 8, ग्रुप 1, सातवां मैचतारीख - 22 जून 2024, 8 PM ISTस्थान - Sir Vivian Richards Stadium, North Sound, Antiguaपिच रिपोर्टNorth Sound, Antigua में दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती हैं और पहले खेलने वाली टीम की नजरें 170 के स्कोर के आसपास रहेगी। लक्ष्य का पीछा करना यहाँ आसान हो सकता है और बाद में शायद गेंदबाजों को पिच से ज्यादा मदद न मिले।IND vs BAN के बीच T20 World Cup मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionsDream11 Fantasy Suggestion #1: ऋषभ पन्त, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शाकिब अल हसन, रिशाद होसैन, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंहकप्तान - हार्दिक पांड्या, उपकप्तान - अर्शदीप सिंहDream11 Fantasy Suggestion #2: ऋषभ पन्त, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शाकिब अल हसन, रिशाद होसैन, तंज़ीम साकिब, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादवकप्तान - जसप्रीत बुमराह, उपकप्तान - सूर्यकुमार यादव