IND vs BAN: 'विराट कोहली नंबर 3 पर बल्लेबाजी...', टीम इंडिया की तरफ से आया चौंकाने वाला बयान

विराट कोहली और विक्रम राठोड़ (Pc: Star Sports Instagram and ICC)
विराट कोहली और विक्रम राठोड़ (Pc: Star Sports Instagram and ICC)

Vikram Rathour on Virat Kohli form in T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली का बल्ला अब तक पूरी तरह से शांत रहा है। फैंस को कोहली के बल्ले से बड़ी पारी निकलने का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि, फैंस का ये इंतजार कब खत्म होगा इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। किंग कोहली टूर्नामेंट में अब तक सलामी बल्लेबाजी की भूमिका निभाते नजर आए हैं। आज टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपना छठा मैच बांग्लादेश के विरुद्ध खेलेगी। इस मुकाबले से पहले से हुई प्रेस कॉन्फ्रेन्स में भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ से विराट कोहली को 3 नंबर पर बल्लेबाजी करवाने को लेकर सवाल किया गया, जिस पर उन्होंने रिपोर्टर की ही चुटकी ले ली।

Ad

कोहली अबतक इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजी के दौरान संघर्ष करते नजर आए है। उन्होंने 4 मैचों में 7.25 की औसत से सिर्फ 29 बना पाए हैं। इवेंट की शुरुआत से पहले आईपीएल 2024 में विराट कोहली का फॉर्म काफी जबरदस्त रहा था। लेकिन इस मेगा इवेंट में उनका वो फॉर्म अभी तक नजर नहीं आया है। बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेन्स में भारत के बल्लेबाजी कोच से विराट की फॉर्म पर सवाल किया गया।

विराट कोहली के रन ना बना पाने से निराश हैं विक्रम राठौड़

सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, मैं खुश नहीं हूं। मुझे अच्छा लगेगा अगर विराट अधिक रन बनाए। यह अच्छा है कि आपको कभी-कभी चुनौती दी जाती है। आप जानते हैं, जिन लोगों को भारत में अधिक बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिलता, उन्होंने रन बनाए हैं। हमारे मध्यक्रम ने अच्छा योगदान दिया है और ये देखकर अच्छा लग रहा है।'

इसके बाद विक्रम राठौड़ ने विराट कोहली के बल्लेबाजी क्रम पर भी बात की। उन्होंने कहा, 'आप लोग कोहली के ओपनिंग करने से खुश नहीं हैं? मुझे लगा था कि हर कोई चाहता था कि वह टूर्नामेंट में ओपनिंग करें। हम विराट कोहली को 3 नबर पर खिलाने के बारे में बिल्कुल नहीं सोच रहे। हम टीम के बल्लेबाजी क्रम से खुश हैं। इस क्रम में बदलाव होगा भी तो विपक्षी टीम और कंडीशंस को ध्यान में रखते हुए।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications