Team India Squad for T20 Series Against Bangladesh: बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो गया है। 15 सदस्यीय इस स्क्वाड में कई बदलाव देखने को मिले। उम्मीद के मुताबिक संजू सैमसन की टीम में वापसी हुई है, जिन्होंने हाल ही में दलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था। इसके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव भी पहली बार राष्ट्रीय टीम में चुने गए हैं। वरुण चक्रवर्ती की भी लम्बे समय बाद भारत की टी20 टीम में वापसी हुई है।टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड घोषितटी20 सीरीज के लिए कई खिलाड़ियों को आराम भी दिया गया है। इसमें शुभमन गिल, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। पहले से ही मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि गिल और पंत को आराम दिया जा सकता है। आने वाले कुछ महीनों में टीम इंडिया को कई टेस्ट मैच खेलने हैं। इस वजह से बीसीसीआई प्रमुख खिलाड़ियों के वर्कलोड को भी मैनेज कर रही है। View this post on Instagram Instagram Postइसके अलावा बाएं हाथ के अनुभवी स्पिनर कुलदीप यादव स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं। यशस्वी जायसवाल को भी आराम दिया गया है। अब देखने वाली बात होगी कि सीरीज में अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी कौन सा खिलाड़ी संभालेगा। नितीश कुमार रेड्डी भी फिट हो चुके हैं और उन्हें मौका मिला है। तेज गेंदबाजी आक्रमण अर्शदीप सिंह के साथ मिलकर मयंक यादव और हर्षित राणा संभालते हुए नजर आएंगे।कई प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में युवा खिलाड़ियों के पास अपनी प्रतिभा को साबित करने का अच्छा मौका होगा। सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर से ग्वालियर में खेले जाने वाले मुकाबले से होगी। इसके बाद दूसरा मैच 9 अक्टूबर को दिल्ली में और अंतिम मैच 12 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा।बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वाडसूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुन्दर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव