विराट कोहली ने वर्ल्ड कप के इतिहास में हासिल किया बड़ा मुकाम, सचिन तेंदुलकर और क्रिस गेल जैसे बल्लेबाज भी रह गए पीछे 

विराट कोहली शॉट खेलते हुए (Photo: ICC)
विराट कोहली शॉट खेलते हुए (Photo: ICC)

Virat Kohli Completes 3000 Runs in World Cups: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के नौवें संस्करण का 47वां मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच हो रहा है। वेस्टइंडीज के एंटीगुआ में हो रहे इस मैच में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया। दरअसल, उन्होंने इस मुकाबले में 37 रन बनाए जिसमें 1 चौका और 3 छक्के शामिल रहे।

Ad

वर्ल्ड कप (T20I+ODI) में 3000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने विराट कोहली

विराट कोहली अब वर्ल्ड कप (T20I+ODI) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। दोनों प्रारूपों में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप में कोहली 3002 रन बना चुके हैं। वनडे वर्ल्ड कप में उन्होंने 37 मैचों में 1795 रन बनाए हैं। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप में किंग कोहली 32 मैचों में 1207 रन बना चुके हैं।

Ad

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा आते हैं। मौजूदा भारतीय कप्तान ने वनडे वर्ल्ड कप में 28 मैच खेलते हुए 1575 रन बनाए हैं, जबकि टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में खेले 44 मैचों में उन्होंने 1062 रन बनाए हैं। इस तरह दोनों प्रारूपों के वर्ल्ड कप में हिटमैन 2637 रन बना चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने वनडे और टी20 फॉर्मेट में खेले वर्ल्ड कप मुकाबलों में कुल 2502 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर (2278) चौथे नंबर पर हैं, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेला है। कुमार संगकारा (2193) पांचवें, शाकिब अल हसन (2174) छठे और क्रिस गेल (2151) सातवें नंबर पर काबिज हैं।

गौरतलब हो कि विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर काबिज हैं। वहीं, वनडे वर्ल्ड कप में वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे पायदान पर आते हैं।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली नहीं खेल पाए हैं कोई बड़ी पारी

टी20 वर्ल्ड कप के मौजूदा संस्करण में विराट कोहली का बल्ला अभी तक गरजा नहीं है। हालांकि, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैचों में उन्हें अच्छा स्टार्ट जरूर मिला लेकिन वो इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। किंग कोहली भी अपनी खराब फॉर्म को लेकर काफी निराश दिखे हैं।

(खबर अपडेट हो रही है...)

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications