जहीर खान ने इंग्लैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी

Nitesh
जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 4 विकेट लिए
जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 4 विकेट लिए

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट मैच में जबरदस्त गेंदबाजी की और जहीर खान उनसे काफी प्रभावित हैं।

Ad

जहीर खान के मुताबिक भारतीय टीम को जसप्रीत बुमराह का प्रयोग एक विकेट टेकर के तौर पर करना चाहिए और उनकी इकॉनमी के बारे में नहीं सोचना चाहिए। क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान जहीर खान ने कहा कि बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ जबरदस्त शुरूआत दिलाई और एक स्ट्राइक गेंदबाज का यही काम होता है।

जसप्रीत बुमराह को लेकर जहीर खान का बयान

उन्होंने कहा "जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में विकेट लेकर ओपनिंग बॉलर के बॉक्स को टिक किया। बुमराह एक स्ट्राइक बॉलर हैं और आपको उनकी इकॉनमी के बारे में नहीं चिंता करनी चाहिए। अगर वो विकेट लेते हैं तो फिर इससे टीम को काफी फायदा होगा। जिस तरह से वो गेंदबाजी करते हैं वो काफी शानदार है।"

बुमराह ने जोस बटलर को जिस तरह से आउट किया उससे जहीर खान काफी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि बुमराह ने सही समय पर बटलर का विकेट निकाला क्योंकि वो काफी खतरनाक साबित हो सकते थे।

जहीर खान ने आगे कहा "बटलर का विकेट सबसे अहम था क्योंकि वो एक खतरनाक बल्लेबाज हैं जो तेजी से रन बनाने में माहिर हैं। इसलिए उनका विकेट उन्होंने सही समय पर लिया।"

आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान कुल 4 विकेट चटकाए। उन्होंने रोरी बर्न्स को पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर ही एलबीडबल्यू आउट किया और इसके बाद लगातार इंग्लिश बल्लेबाजों को परेशान करते रहे।

यही वजह थी कि भारतीय टीम ने मेजबान इंग्लैंड को 183 रन पर समेट दिया। इंग्लिश टीम एक समय 3 विकेट पर 138 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन उसके बाद अचानक पूरी पारी धराशायी हो गई। जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 9 और केएल राहुल 9 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications