IND vs ENG : भारतीय बल्लेबाजों के लिए मार्क वुड ने बजाई खतरे की घंटी, गेंदबाजी का जबरदस्त वीडियो आया सामने 

Picture Courtesy: England Cricket Instagram Snapshots
Picture Courtesy: England Cricket Instagram Snapshots

3 मैचों की टी20 सीरीज में अफगानिस्तान का क्लीन स्वीप करने के बाद भारतीय टीम (Team India) अब पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड (IND vs ENG) की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसके लिए इंग्लिश टीम पहले ही भारत पहुंच गई है। सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है, जिसके लिए दोनों टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। इस बीच इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) का एक वीडियो सामने आया, जिसमें उनकी तैयारी की एक झलक देखने को मिली।

Ad

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्क वुड इंग्लिश टीम के प्रमुख गेंदबाजों में से एक हैं। इंग्लैंड को अगर भारत के खिलाफ ये टेस्ट सीरीज जीतनी है, तो उसमें वुड को अहम भूमिका निभानी होगी।

सोमवार, 22 जनवरी को बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम ने अपना पहला प्रैक्टिस सेशन किया। इस दौरान 34 वर्षीय वुड ने नेट्स में एक जबरदस्त गेंद की, जिससे ऑफ और मिडल स्टंप्स उखड़ गए। इसके बाद वुड के चेहरे की मुस्कान देखने लायक थी।

आप भी देखें यह वीडियो:

Ad

गौरतलब है कि मार्क वुड ने भारतीय टीम के खिलाफ अब तक एक टेस्ट मुकाबला खेला है, जो उन्होंने इंग्लैंड में 2021 में खेला था। उस मुकाबले में उन्होंने दोनों पारियों में कुल पांच विकेट झटके थे। यह पहला मौका होगा, जब वुड भारत की धरती पर टेस्ट मुकाबला खेलने उतरेंगे।

इंग्लैंड ने भारत पहुंचने से पहले अबुधाबी में अपना ट्रेनिंग कैंप लगाया था, जिसमें उन्होंने भारतीय पिचों पर खेलने और स्पिन गेंदबाजों से निपटने का जमकर अभ्यास किया। भारत में अपने पहले ट्रेनिंग सेशन में इंग्लैंड ने करीब तीन घंटों तक कड़ी मेहनत की।

सीरीज के आगाज से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका भी लगा। टीम के प्रुमख बल्लेबाज हैरी ब्रूक निजी कारणों के चलते परिवार के साथ समय बिताने के लिए स्वदेश वापस लौट चुके हैं। इंग्लिश बोर्ड ने डैन लॉरेंस को उनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर स्क्वाड में शामिल किया है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications