'चूना लगा दिया', RCB में आते ही फिल साल्ट के बुरे दिन शुरू, सोशल मीडिया पर बने मजेदार मीम्स

फिल साल्ट हुए फ्लॉप (Photo Credit - Getty/@khushbookadri)
फिल साल्ट हुए फ्लॉप (Photo Credit - Getty/@khushbookadri)

Phil Salt Flopped Again : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग कर रही है। हालांकि टीम की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट एक बार फिर बुरी तरह फ्लॉप हो गए। पहले टी20 में खराब प्रदर्शन के बाद उनसे इस मैच में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन वो इस मुकाबले में बड़ी पारी नहीं खेल पाए।

Ad

फिल साल्ट ने अर्शदीप सिंह के पहले ओवर में जबरदस्त चौका लगाकर अपनी पारी की शुरूआत की। ऐसा लगा कि पिछले मैच की भरपाई भी वो इस मैच में करेंगे। हालांकि इसी ओवर में वो बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। फिल साल्ट वाशिंगटन सुंदर को अर्शदीप सिंह की गेंद पर कैच थमा बैठे और इस तरह लगातार दूसरे मैच में भी फ्लॉप हो गए। फिल साल्ट पहले मैच में खाता तक नहीं खोल पाए थे और उस मुकाबले में भी अर्शदीप सिंह ने ही उन्हें पवेलियन की राह दिखाई थी। अब एक बार फिर वो फ्लॉप हो गए हैं।

फिल साल्ट के खराब प्रदर्शन से आरसीबी को लगा झटका

फिल साल्ट के लगातार फ्लॉप प्रदर्शन से आरसीबी की टीम काफी निराश होगी। इसकी वजह यह है कि फ्रेंचाइजी ने आईपीएल ऑक्शन के दौरान उन्हें खरीदा था और उम्मीद कर रहे थे कि वो भारतीय पिचों पर कारगर साबित होंगे। हालांकि अभी तक भारत के खिलाफ पहले दो टी20 मैचों में बिल्कुल भी ऐसा नहीं दिखा है। जिस तरह का प्रदर्शन साल्ट ने केकेआर के लिए किया था, वैसा प्रदर्शन वो भारतीय पिचों पर अभी तक नहीं कर पाए हैं। ऐसे में लगता यही है कि आरसीबी में आने के बाद उनके बुरे दिन शुरू हो गए हैं, क्योंकि वो लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। इसको लेकर सोशल मीडिया पर कई मजेदार मीम्स देखने को मिले।

Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad

आपको बता दें कि आरसीबी ने आईपीएल के आगामी सीजन के लिए अपनी टीम में कई सारे बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल किया है। टीम चाहेगी कि ये खिलाड़ी इंटरनेशनल मैचों में भी बेहतर प्रदर्शन करें ताकि आईपीएल में धु्आंधार पारी खेल टीम को पहला खिताब दिला सकें।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications