IND vs ENG : 3 बड़ी चीजें जो चौथा T20I मैच जीतने के लिए टीम इंडिया को करने की है जरूरत

India v England - 3rd T20I - Source: Getty
India v England - 3rd T20I - Source: Getty

India vs England 4th T20I : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला 31 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा। टीम इंडिया भले ही सीरीज में 2-1 से आगे है लेकिन इंग्लैंड ने पिछले मैच में जबरदस्त जीत हासिल करके यह बता दिया है कि उन्हें कम आंकने की भूल ना की जाए। इसी वजह से भारतीय टीम को चौथे टी20 मैच के लिए कुछ अहम बदलाव करने की जरूरत है। अगर इन चीजों पर अमल किया गया तो फिर टीम को सफलता मिल सकती है।

Ad

हम आपको उन तीन बड़े बदलावों के बारे में बताते हैं जिसे टीम इंडिया को चौथे टी20 मैच में करने की जरूरत है।

3.सिर्फ दो स्पिनर्स के साथ खेलना

भारतीय टीम अभी तक चार स्पिनर्स के साथ इस सीरीज में खेलती हुई नजर आई है। पहले दो मैचों में तो इस जाल में इंग्लैंड के बल्लेबाज फंस गए थे लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने स्पिनर्स को रीड करना शुरु कर दिया। टीम इंडिया को चाहिए कि सिर्फ दो ही स्पिनर खिलाएं और एक अतिरिक्त पेसर के साथ मैदान में उतरें। इससे गेंदबाजी में काफी वैरायटी आ जाएगी और जरूरत के हिसाब से गेंदबाजी में भी बदलाव किया जा सकेगा।

2.लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन के पीछे नहीं भागना

पिछले मैच में टीम इंडिया को इसी वजह से हार मिली थी। कोच गौतम गंभीर लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन चाहते थे और इसी चक्कर में ध्रुव जुरेल को 8वें नंबर पर बैटिंग के लिए भेजा गया। तब तक मुकाबला हाथ से निकल चुका था। इस मैच में यह गलती नहीं करनी चाहिए। जो उचित बैटिंग ऑर्डर होता है उसे ही अपनाना चाहिए और ज्यादा बदलाव इसमें नहीं करना चाहिए।

1.रिंकू सिंह और शिवम दुबे को मिले मौका

रिंकू सिंह और शिवम दुबे को अभी तक एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है। रिंकू सिंह अभी तक इंजरी का शिकार थे लेकिन अब फिट हो गए हैं। ऐसे में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए। इसके साथ ही शिवम दुबे को भी मौका देना चाहिए। इन दोनों खिलाड़ियों के पास दबाव में बेहतर खेल दिखाकर मैच जिताने की क्षमता है। इसी वजह से इनका चयन टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में होना ही चाहिए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications