सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली नहीं बल्कि इस बल्लेबाज ने कटक में जड़े हैं दो वनडे शतक, सिर्फ तीन मैचों में किया बड़ा कारनामा

1999 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credit_Getty)
1999 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credit_Getty)

Only batters to score 2 ODI centuries in Cuttack: भारतीय क्रिकेट टीम एक लंबे समय के बाद ओडिशा के कटक में इंटरनेशनल मैच खेलने को तैयार है। टीम इंडिया का कटक के बाराबाती स्टेडियम में 9 फरवरी, रविवार को इंग्लेंड के खिलाफ वनडे मैच होना है। भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में भारत ने नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच को अपने नाम किया जिसके बाद अब दूसरे मैच में ही सीरीज जीत के इरादे से उतरेगी।

Ad

भारतीय क्रिकेट टीम 2019 के बाद कटक में वनडे मैच खेलेगी। इससे पहले इस मैदान में काफी मैच खेले जा चुके हैं और यहां पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ ही बाकी देशों के खिलाड़ियों ने भी कई यादगार पारियां खेली हैं। जिसमें टीम इंडिया के लिए सचिन तेंदुलकर से लेकर महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह जैसे दिग्गजों ने शतक ठोके हैं।

Ad

कटक में अजय जडेजा ही लगा सके हैं 2 वनडे शतक

अब तक इस मैदान में खेले गए वनडे मैचों में 12 शतक लगे हैं। लेकिन इनमें से यहां पर 2 वनडे शतक लगाने वाला एक ही बल्लेबाज रहा है। जहां ना तो सचिन तेंदुलकर और ना ही धोनी या ना ही युवराज सिंह ऐसा कमाल कर पाए हैं। वो कमाल करने वाले इकलौते बल्लेबाज पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अजय जडेजा रहे हैं। कटक के बाराबाती स्टेडियम में इस पूर्व कप्तान के बल्ले से वनडे में 2 शतक निकले हैं।

अजय जडेजा ने 1994 और 1998 में कटक में लगाए हैं शतक

अजय जडेजा ने बाराबाती स्टेडियम में अपने करियर में सिर्फ 3 वनडे मैच खेले। जिसमें उन्होंने 2 शतक लगाए। इस दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज ने 1994 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में 126 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 104 रन बनाने में सफल रहे। उन्होंने इस पारी के बाद इस मैदान में दूसरा शतक 1998 में बनाया। जिम्ब्बावे के खिलाफ खेले गए मैच में जडेजा ने 121 गेंद में शानदार नाबाद 116 रन की पारी खेली थी। उन्होंने इस पारी के दौरान 6 चौके और 2 छक्के लगाए। जडेजा इस तरह से यहां पर 2 वनडे शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज रहे। जिनका ये रिकॉर्ड अब तक कायम है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications