Arshdeep Singh Celebrates Manchester Test Draw Doing Bhangra: मैनचेस्टर टेस्ट भारत के लिए काफी अहम था क्योंकि इसमें हार मिलते ही सीरीज भी इंग्लैंड के नाम हो जाती। इंग्लैंड ने 2-1 की बढ़त के साथ चौथे टेस्ट का आगाज किया था और उसका इरादा इस मैच को जीतकर सीरीज भी अपने नाम करने का था। चौथे दिन जब इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 300 से ज्यादा की बढ़त हासिल कर ली थी और भारत ने पहले ही ओवर में दो विकेट खो दिए थे तो लगा कि अब शायद टीम इंडिया की हार तय है लेकिन फिर यहां से बाजी पलट गई। पहले केएल राहुल-कप्तान शुभमन गिल की जोड़ी ने अंग्रेजों को परेशान किया, फिर रवींद्र जडेजा-वाशिंगटन सुंदर ने मोर्चा संभालते हुए मैच को ड्रॉ करा दिया। ऐसे में सीरीज बराबरी का मौका अभी भी भारत के पास है।इस बीच भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है, जिसमें वह चौथे टेस्ट के ड्रॉ होने पर जबरदस्त अंदाज में भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं। इससे यह पता चल रहा है कि उन्हें टीम इंडिया के द्वारा मैच बचाने से काफी ज्यादा खुशी हुई है।ड्रेसिंग रूम जाते समय सीढ़ियों पर भांगड़ा करते नजर आए अर्शदीप सिंहदरअसल, आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स ने अर्शदीप सिंह का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ होने के बाद अर्शदीप को ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में ड्रेसिंग रूम की सीढ़ियों में चढ़ते समय भांगड़ा करते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान नीचे खड़े फैंस भी डांस करने लगते हैं। वहीं अर्शदीप के पीछे केएल राहुल होते हैं, जो बाद में हाथ उठाकर फैंस का अभिवादन स्वीकार करते हैं। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि अर्शदीप सिंह को नेट्स में गेंदबाजी वाले हाथ में चोट लग गई थी। इसी वजह से वह मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर हो गए थे। हालांकि, अब उम्मीद है कि वह 31 जुलाई से शुरू होने वाले पांचवें टेस्ट मैच तक फिट हो जाएंगे। अगर भारतीय टीम के गेंदबाजी कॉम्बिनेशन में बदलाव हुआ तो शायद अर्शदीप का टेस्ट डेब्यू भी हो जाए।चौथे टेस्ट की बात करें तो भारत की पहली पारी के स्कोर 358 के जवाब में इंग्लैंड ने 669 रन बनाए और 311 रनों की बढ़त हासिल की थी। इसके बाद भारतीय टीम ने गिल, जडेजा और सुंदर के शतक तथा राहुल की अर्धशतकीय पारी की मदद से 425/4 का स्कोर बनाकर मैच ड्रॉ करा दिया।