IND vs ENG: 3 भारतीय खिलाड़ी जो इंग्लैंड के खिलाफ पहले T20I में साबित हो सकते हैं गेम चेंजर

India & England Net Sessions - ICC Men
India & England Net Sessions - ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024 - Source: Getty

India vs England 1st T20I: भारत अपने घर पर इंग्लैंड की मेजबानी को तैयार है और इन दोनों ही टीमों के बीच व्हाइट बॉल मैच खेले जाने हैं। टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच सबसे पहले पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है और इसके बाद तीन वनडे मैच होने हैं। टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से हो रही है और पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना है। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें जमकर तैयारियां कर रही हैं। भारतीय उपकप्तान अक्षर पटेल ने तो इसे अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयारियों का हिस्सा बताया है। ऐसे में जाहिर होता है कि यह सीरीज भारत के लिए काफी अहमियत रखती है।

Ad

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में फैंस की नजर है और जानने को बेताब हैं कि कौन से 11 खिलाड़ी धमाल मचाएंगे। भले ही अभी तक प्लेइंग 11 का ऐलान न हुआ हो लेकिन कुछ भारतीय खिलाड़ियों की जगह निश्चित रूप से पक्की है। उसी आधार पर हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कोलकाता में होने वाले मैच में टीम इंडिया के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं।

Ad

3. अर्शदीप सिंह

तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह एक बार फिर अपने मनपसंदीदा फॉर्मेट में भारत के लिए जलवा दिखाने को तैयार है। वह ईडन गार्डन्स में होने वाले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते नजर आएंगे। इस गेंदबाज के पास शुरुआत में विकेट निकालने की काबिलियत है और अगर उन्होंने ऐसा किया तो फिर इंग्लैंड की टीम मुश्किल में आ सकती है। इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर काफी मजबूत है और उसमें सेंध लगाकर अर्शदीप भारत को बड़ी सफलता दिला सकते हैं। ऐसे में वह काफी अहम साबित होंगे।

2. संजू सैमसन

विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में अलग ही रंग में नजर आ रहे हैं। उन्होंने पिछले साल इस फॉर्मेट में भारत के लिए तीन शतक जड़े थे। संजू शुरुआत से ही आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं और अगर पहले टी20 मैच में उनका बल्ला चलता तो फिर इंग्लैंड के लिए मामला आसान नहीं होने वाला है। ऐसे में संजू भी टॉप ऑर्डर में अपनी बल्लेबाजी से गेम चेंजर की भूमिका निभा सकते हैं।

1. हार्दिक पांड्या

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की अहमियत भारतीय टीम में काफी ज्यादा है। यह खिलाड़ी गेंद और बल्ले दोनों से ही मैच जिताने की काबलियत रखता है। हार्दिक का हालिया फॉर्म भी अच्छा रहा है और उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कुछ शानदार पारियां भी खेली थी, साथ ही गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन किया था। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में भी हार्दिक से जबरदस्त प्रदर्शन की आस होगी और अगर उन्होंने अच्छा किया तो भारतीय टीम के लिए सबसे बड़े गेम चेंजर बन सकते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications