IND vs ENG: ‘भारत किसी भी तरह की पिच…’ दूसरे टेस्ट से पहले स्टार इंग्लिश गेंदबाज ने कही बड़ी बात

India  v England - 1st Test Match: Day Two
मार्क वुड दूसरे मैच में करना चाहेंगे कमाल

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चौंकाते हुए इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) ने पांच मैचों की टेस्ट के पहले मुकाबले में भारत को मात 28 रनों से मात दी थी। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 फरवरी से खेला जाएगा। इस मैच से पहले इंग्लैंड टीम के स्टार तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) ने कहा कि भारत किसी भी तरह की पिच बनाने में सक्षम है।

Ad

ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए मार्क वुड ने भारत की पिच को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि वे दूसरे टेस्ट के लिए किस तरह की पिच तैयार करेंगे। भारत के पास किसी भी तरह की विकेट बनाने की क्षमता है। मैंने यहां वर्ल्ड कप के मुकाबले खेले हैं और आईपीएल में भी खेला है, जहां तेज गेंदबाज के अनुकूल, सपाट पिच और स्पिन की मददगार पिच भी होती है। यहां अपनी इच्छा अनुसार किसी भी तरह का विकेट तैयार किया जा सकता है। भारत की यह क्षमता है।’

मार्क वुड ने पहले टेस्ट में जीत के बाद यह भी कहा है कि भारत को हमने सोचने को कुछ दिया है। वुड ने आगे कहा, ‘पहले टेस्ट में हार के बाद मेजबान टीम अब अपने प्रदर्शन का विश्लेषण करेगी और देखेगी की उनसे कहां गलती हुई। हमने उन्हें सोचने को कुछ दिया है। यह पहले से तय निष्कर्ष नहीं है कि हम यहां आने वाले हैं और वे हमें बाहर कर देंगे।'

आपको बता दें कि पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पहली पारी सिर्फ 246 रनों पर सिमट गई थी। इसके बाद लगा था कि वह इस मैच में काफी पिछड़ चुकी है लेकिन इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में शानदार वापसी की और ओली पोप ने इंग्लिश टीम की ओर से 196 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी के दमपर ही इंग्लैंड ने अच्छी बढ़त लेकर भारत को 28 रनों से मात दी थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications