IND vs ENG : टीम इंडिया की एकतरफा जीत, गंभीर-रोहित की अनोखी स्ट्रीक का अंत; तीन बल्लेबाजों ने लगाए अर्धशतक

India v England - 1st ODI - Source: Getty
India v England - 1st ODI - Source: Getty

India vs England First Nagpur ODI : भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इस दौरान भारतीय टीम ने जबरदस्त जीत हासिल की। टीम इंडिया ने इस वनडे मैच में इंग्लैंड को 4 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 47.4 ओवर में 248 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने इस टारगेट को 38.4 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की तरफ से उप कप्तान शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 87 रनों की पारी खेली। उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने भी धुआंधार 59 रन बनाए।

Ad

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत तो हालांकि अच्छी रही। फिल साल्ट और बेन डकेट की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 75 रनों की धुआंधार साझेदारी की। फिल साल्ट ने मात्र 26 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 43 रनों की धुआंधार पारी खेली। जबकि बेन डकेट ने 29 गेंद पर 32 रन बनाए। मिडिल ऑर्डर में कप्तान जोस बटलर और जैकब बेथेल ने भी अच्छी पारी खेली। बटलर ने 67 गेंद पर 52 और बेथेल ने 64 गेंद पर 51 रनों की पारी खेली। हालांकि बाकी बल्लेबाज इसका फायदा नहीं उठा पाए। निचले क्रम में जोफ्रा आर्चर ने 18 गेंद पर नाबाद 21 रन बनाकर टीम को किसी तरह 250 के करीब पहुंचाया। भारत की तरफ से हर्षित राणा और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट लिए।

Ad

शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की धुआंधार पारी

टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की भी शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। यशस्वी जायसवाल 22 गेंद पर 15 रन ही बना सके और कप्तान रोहित शर्मा केवल 2 ही रन बनाए। हालांकि इसके बाद श्रेयस अय्यर ने अपनी धुआंधार पारी से पूरे मैच का पासा ही पलट दिया। अय्यर ने 36 गेंद पर 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 59 रनों की पारी खेली। अक्षर पटेल को बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट किया गया और उन्होंने 47 गेंद पर 52 रन बनाकर इस फैसले को सही साबित किया। जबकि उप कप्तान शुभमन गिल एक छोर पर टिके रहे और 96 गेंद पर 87 रनों की पारी खेल टीम को शानदार जीत दिला दी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications