IND vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे के लिए भारत की सबसे मजबूत प्लेइंग 11, इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

India v Australia: Final - ICC Men
भारत की टीम में इन प्लेयर्स को मौका मिल सकता है

Indian Team Strongest Playing 11 IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी और उसके बाद दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन होगा। इस वनडे सीरीज के काफी मायने हैं, क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले भारतीय टीम ये सीरीज खेलेगी। इस दौरान टीम को अपनी कमियों और कमजोरियों के बारे में जानने का मौका मिलेगा। ऐसे में इस सीरीज में कमोबेश वही प्लेइंग इलेवन नजर आएगी जो चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने वाली है। हम आपको बताते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए भारत की मजबूत प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।

Ad

सलामी बल्लेबाज के तौर पर कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल नजर आ सकते हैं। दोनों टीम के कप्तान और उप कप्तान हैं। ऐसे में इनका खेलना तय है। यही जोड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में भी ओपन करती हुई नजर आएगी। इसके बाद तीसरे नंबर पर विराट कोहली और चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर खेल सकते हैं। इन दोनों के ऊपर मिडिल ऑर्डर का जिम्मा होगा। पांचवें नंबर पर ऋषभ पंत और केएल राहुल में से किसी एक को मौका मिल सकता है। हालांकि पंत को मौका मिलने के ज्यादा चांस हैं क्योंकि वो बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं।

Ad

इसके बाद अगर ऑलराउंडर्स की बात करें तो हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है। ये तीनों ही खिलाड़ी बैटिंग करने के अलावा गेंदबाजी भी कर लेते हैं और इनकी फील्डिंग भी काफी अच्छी है। खासकर हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा फील्डिंग में कमाल करते हैं। वहीं टीम के तीसरे स्पिनर कुलदीप यादव हो सकते हैं। इसके बाद दो तेज गेंदबाजों के तौर पर मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है। इन गेंदबाजों का चयन चैंपियंस ट्रॉफी टीम में भी हुआ है। ऐसे में इनको इंग्लैंड सीरीज में भी खिलाया जाएगा।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे के लिए भारत की सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications