भारतीय टीम (Team India) ने इंग्लैंड (IND vs ENG) को दूसरे मैच में हराकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया है। सीरीज का आगाज हैदराबाद में खेले गए मुकाबले से हुआ था, जिसमें इंग्लैंड ने 28 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की थी। वहीं, दूसरे मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 106 रनों से शिकस्त देकर उस हार का बदला लेते हुए जबरदस्त वापसी की है। टीम इंडिया की ओर से इस जीत के हीरो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) रहे। मैच के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट किया। इस मैच में इंग्लैंड की पहली पारी में 30 वर्षीय जसप्रीत बुमराह ने छह विकेट हासिल किये थे, यह उनके टेस्ट करियर का 10वां पांच विकेट हॉल भी रहा। वहीं, इंग्लैंड की दूसरी पारी में उन्होंने तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके और अंतिम विकेट लेकर उन्होंने मैच को खत्म किया।मैच के बाद दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने दूसरे टेस्ट की अपनी और साथी खिलाड़ियों की कुछ तस्वीरें साझा की। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने भारतीय ध्वज और नीले रंग के हार्ट वाली इमोजी लगाई है। View this post on Instagram Instagram Postबुमराह की इस पोस्ट पर फैंस अपना खूब प्यार बरसा रहे हैं और उनके रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'जस्सी जैसा कोई नहीं।'मैं आंकड़ों को नहीं देखता- जसप्रीत बुमराहप्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी को लेकर बात करते हुए कहा,"मैं आंकड़ों को नहीं देखता। हालांकि, जब मैं युवा था तब मैं ऐसा किया करता था, क्योंकि आंकड़े आपको उत्साहित करते हैं लेकिन अब मैं नहीं सोचता। मैं बेहद खुश हूँ कि टीम जीती और मैंने उसमें अपना योगदान दिया। एक युवा खिलाड़ी के तौर पर मैंने टेनिस-बॉल क्रिकेट में पहली गेंद यॉर्कर ही सीखी थी। तब मैं सोचता था कि विकेट लेने का केवल यही एक तरीका है।'