भारत के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जाने वाले पांचवे टेस्ट मैच (IND vs ENG) के लिए दिग्गज बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) की इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) में वापसी हो सकती है। अपने बच्चे के जन्म की वजह से जोस बटलर चौथे टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले पाए थे लेकिन पांचवे मुकाबले में उनकी वापसी की संभावना जताई जा रही है।जोस बटलर के घर एक प्यारी सी बेटी ने जन्म लिया है। आईपीएल में जोस बटलर की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया पर बटलर और उनके परिवार की दो फोटो पोस्ट की, जिसमें उनके दोनों बच्चे और पत्नी मौजूद हैं। राजस्थान रॉयल्स के अलावा इंग्लैंड टीम के फैन ग्रुप बार्मी आर्मी ने भी ट्विटर पर पोस्ट करके इस खबर की जानकारी दी।🗓️ 5th Sept: Jos Baby is here! 👶Welcome to the #RoyalsFamily, Maggie. 💗 pic.twitter.com/s3EHHVFfH4— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) September 5, 2021Some lovely news for you…Congratulations to @josbuttler on the birth of his 2nd child Margot 🥰She’s in a safe pair of hands 🤲🏻 pic.twitter.com/NIA6yLiJRc— England's Barmy Army (@TheBarmyArmy) September 5, 2021जोस बटलर की अनुपस्थिति में जॉनी बेयरेस्टो ने की थी विकेटकीपिंगजोस बटलर की अनुपस्थिति में चौथे टेस्ट मैच में जॉनी बेयरेस्टो ने विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाला था। इसके अलावा ओली पोप ने भी टीम में वापसी की और पहली पारी में मेजबान टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन भी बनाए।इससे पहले खबरें आई थी कि जोस बटलर एशेज सीरीज से भी अपना नाम वापस ले सकते हैं। उन्होंने कुछ दिनों पहले एक बयान में कहा था ""मैंने क्रिकेट के लिए काफी त्याग किया है और मेरी पत्नी और फैमिली ने भी काफी त्याग किया है। एक लाइन होती है जिसके बाद आपको लगता है कि बस अब बहुत हो गया, मैं ये नहीं कर सकता।"England v India - Third LV= Insurance Test Match: Day Oneबटलर ने एशेज से नाम वापस लेने को लेकर भी प्रतिक्रिया दी थी। ऑस्ट्रेलिया में कड़े क्वांरटीन नियमों की वजह से वो ये फैसला ले सकते हैं। इसके अलावा वो आईपीएल से अपना नाम पहले ही वापस ले चुके हैं। इसका मतलब ये हुआ कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद वो शायद सिर्फ टी20 वर्ल्ड कप में ही हिस्सा लें।