केएल राहुल ने ओवल में गंवाया बड़ा मौका, 46 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने से चूके; अब करना पड़ सकता है लंबा इंतजार

England v India - 5th Rothesay Test Match: Day Two - Source: Getty
England v India - 5th Rothesay Test Match: Day Two - Source: Getty

KL Rahul missed chance to break Sunil Gavaskar's record: इंग्लैंड दौरे पर रोहित शर्मा-विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने अपनी क्लास दिखाई और पांच मैचों की सीरीज में 500 से ज्यादा रन बनाए। राहुल ने ज्यादातर मैचों में भारत के लिए नई गेंद को अच्छे से खेलने का काम किया और इसके बाद रन भी बनाए। हालांकि, ओवल टेस्ट की दोनों पारियों में राहुल के बल्ले से बड़ा स्कोर नहीं आया और इसी वजह से उनके हाथ से एक खास मौका निकल गया। दाएं हाथ के बल्लेबाज के पास इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय ओपनर द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका था लेकिन वह 10 रन से चूक गए।

Ad

सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ने का केएल राहुल ने मौका गंवाया

इंग्लैंड में भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बतौर ओपनर बनाने का रिकॉर्ड दिग्गज सुनील गावस्कर के नाम दर्ज है। गावस्कर ने 1979 के इंग्लैंड दौरे पर चार मैचों की सात पारियों में 77.42 की औसत से 542 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक भी शामिल थे। वहीं केएल राहुल ने मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की 10 पारियों में 53.20 की औसत से 532 रन जड़े। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और दो अर्धशतक भी आए। ओवल टेस्ट में राहुल पहली पारी में 14 और दूसरी पारी में 7 रन ही बना पाए। इस तरह उनके हाथ से गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका निकल गया।

Ad

इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज

542 - सुनील गावस्कर, 1979

532 - केएल राहुल, 2025*

402 - मुरली विजय, 2014

368 - रोहित शर्मा, 2021-22

दूसरे दिन ओवल टेस्ट में क्या हुआ?

ओवल टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने अपनी पारी 204/6 के स्कोर से आगे बढ़ाई लेकिन सिर्फ 20 रन जोड़कर 224 के स्कोर पर टीम ऑल आउट हो गई। करुण नायर के बल्ले से 57 रन आए। टीम इंडिया ने अपने आखिरी चार विकेट महज छह रन पर गंवा दिए। जवाब में इंग्लैंड की तूफानी शुरुआत रही लेकिन फिर दूसरे सत्र में भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की और चाय के बाद इंग्लैंड की पारी को 247 पर ढेर कर दिया। इस तरह इंग्लैंड टीम सिर्फ 23 रनों की ही बढ़त ले पाई। दूसरी पारी में भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए थे और उसकी बढ़त 52 रन की हो गई है। यशस्वी जायसवाल 51 और आकाशदीप 4 रन बनाकर नाबाद हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications