Rishabh Pant 1000 Test Runs in England: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपनी खतरनाक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। ये खिलाड़ी जब तक क्रीज पर मौजूद रहता है, तब तक फैंस के मनोरंजन में कोई कमी नहीं होती। इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में हो रहे मैच में भी पंत इंजर्ड होने से पहले अपना जलवा बिखेरते नजर आए। इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड में 1000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिए। इस आंकड़े को छूते ही पंत के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।इंग्लैंड में पंत के 1000 रन हुए पूरेदरअसल, पंत पहले ऐसे विजटिंग विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने इंग्लैंड में 1000 टेस्ट रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पंत से पहले कोई भी कीपर बैटर इस कारनामे को नहीं कर पाया था। इस तरह पंत का नाम अब टेस्ट क्रिकेट की खास रिकॉर्ड लिस्ट में सबसे ऊपर दर्ज हो गया है।पंत के मौजूदा फॉर्म की बात करें, तो वो काफी शानदार रहा है। IPL 2025 में रन बनाने के लिए जूझने वाले पंत, इस सीरीज में जमकर रन बरसा रहे हैं। उन्होंने लीड्स टेस्ट की दोनों पारियों में शतक ठोककर तहलका मचा दिया था। इसके बाद पंत ने एजबेस्टन और लॉर्ड्स टेस्ट में भी बल्ले से दम दिखाया था और दो अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे।भारत का स्कोर 200 के पारमैनचेस्टर टेस्ट में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने टीम इंडिया को कमाल की शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट लिए 94 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। इस जोड़ी को तोड़ने का काम क्रिस वोक्स ने किया। उन्होंने राहुल को 46 के स्कोर पर आउट किया। इसके बाद कप्तान गिल एक बार फिर से फ्लॉप रहे। वो सिर्फ 12 रन बना पाए। वहीं, जायसवाल (58) फिफ्टी पूरी करने के बाद चलते बने।भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 200 से ऊपर का स्कोर बना लिया है। रवींद्र जडेजा और साई सुदर्शन की जोड़ी क्रीज पर जमी हुई है और दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। भारत की कोशिश पहले दिन के खेल के अंत से पहले 250 रन के आंकड़े को पार करने की है।