'पैसा बहुत बड़ी चीज है...',सेमीफाइनल मैच से पहले माइकल वॉन को लगी मिर्ची, भारतीय टीम पर लगाया गंभीर आरोप

माइकल वॉन ने भारतीय टीम को ज्यादा सुविधा देने का लगाया आरोप
माइकल वॉन ने भारतीय टीम को ज्यादा सुविधा देने का लगाया आरोप

Michael Vaughan Blames ICC For Favouring India : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आईसीसी पर भारतीय टीम को फेवर करने का आरोप लगाया है। माइकल वॉन ने कहा कि इस वर्ल्ड कप में इंडियन टीम की सुविधा के हिसाब से मैचों को शेड्यूल किया गया है। वॉन के मुताबिक भारत ने जब खेलना चाहा, उनके मैच तभी कराए गए।

Ad

भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मैच गयाना में खेला जाएगा। इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। अगर बारिश की वजह से मैच रद्द हुआ तो फिर इंग्लैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी। टीम इंडिया अपने ग्रुप में टॉप पर रही थी और इंग्लैंड की टीम दूसरे नंबर पर थी और इसी वजह से भारत को इसका एडवांटेज मिलेगा और वो फाइनल में चले जाएंगे। इंडिया और इंग्लैंड के बीच इस मुकाबले के लिए कोई रिजर्व डे भी नहीं रखा गया है। केवल 250 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया है। हालांकि इस दौरान नतीजे के लिए 10-10 ओवरों का मैच जरुरी होगा।

ICC ने भारत के हिसाब से पूरा शेड्यूल बनाया - माइकल वॉन

इंग्लैंड पर बिना सेमीफाइनल खेले ही वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है और इसी वजह से माइकल वॉन खुश नहीं हैं। उन्होंने एडम गिलक्रिस्ट के साथ Club Prairie Fire पोडकास्ट में कहा,

ये टूर्नामेंट भारत का ही है। उनकी मर्जी जब होती है, तब वो खेलते हैं। उनको पहले से पता होता है कि उनका सेमीफाइनल कहां पर होगा। वो हर एक मैच वेस्टइंडीज में सुबह खेलते हैं, ताकि रात में भारतीय फैंस आसानी से मैच देख सकें। मुझे लगता है कि वर्ल्ड क्रिकेट में पैसों की काफी ज्यादा अहमियत होती है। द्विपक्षीय सीरीज में आप भले ही चीजें अपने हिसाब से करें लेकिन वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में आईसीसी को सभी टीमों के साथ एक जैसा सलूक करना चाहिए। उन्हें सिर्फ इंडिया के बारे में नहीं सोचना चाहिए, बल्कि सभी टीमों को बराबर का मौका मिलना चाहिए। ये टूर्नामेंट सिर्फ भारत के लिए बनाया गया है।

वहीं माइकल वॉन के इस बयान से एडम गिलक्रिस्ट ने भी अपनी सहमति जताई। उन्होंने कहा कि कुछ भारतीय फैंस भी ऐसा ही सोचते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications