इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने मोहम्मद सिराज को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि लॉर्ड्स टेस्ट मैच (IND vs ENG) में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को जीत दिला सकते हैं। माइकल वॉन के मुताबिक अगर भारतीय टीम चौथे दिन बैटिंग करती है तो फिर सिराज पांचवे दिन काफी घातक साबित हो सकते हैं।मोहम्मद सिराज ने खेल के तीसरे दिन 30 ओवर गेंदबाजी की। इस सीरीज में किसी भी गेंदबाज द्वारा ये सबसे ज्यादा ओवर हैं। उन्होंने 94 रन देकर 4 विकेट चटकाए। मोहम्मद सिराज इतनी जबरदस्त बॉलिंग कर रहे थे कि उनकी गेंदों पर पगबाधा की 5 अपील अंपायर्स कॉल हो गई। सिर्फ 14 गेंद के दौरान उनकी ये 5 अपील अंपायर कॉल निकली।क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान माइकल वॉन ने कहा "सिराज जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे हैं। तेज गेंदबाजों को हमेशा स्किल की जरूरत होती है। आपको पूरी तरह से फिट रहना होता है और काफी कोशिश भी करनी होती है। लॉर्ड्स की ये पिच स्लो थी लेकिन इसके बावजूद उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाजों से मुश्किल सवाल पूछे। अगर भारतीय टीम चौथे दिन बेहतरीन बल्लेबाजी करे और पूरे दिन टिककर खेले तो मेरे हिसाब से सिराज 5वें दिन काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं। इसकी वजह ये है कि गेंद अब नीचे रह रही है और पवेलियन एंड से गेंदबाजी करने पर उन्हें काफी मदद मिलेगी।"Mohammed Siraj gets his fourth wicket of the innings! 👏Ollie Robinson is trapped leg before wicket and England are 357/8, just 7 runs behind India.#WTC23 | #ENGvIND | https://t.co/wJYIVBxurI pic.twitter.com/5DrjDlBR0c— ICC (@ICC) August 14, 2021माइकल वॉन ने आगे कहा "मुझे ऐसा लगा कि इंग्लैंड 60-70 रनों की बढ़त हासिल कर लेगी लेकिन 27 रनों की लीड कुछ भी नहीं है। भारतीय टीम 8 ओवरों के अंदर ही इस लीड को पार कर लेगी और उसके बाद देखना होगा कि वो पूरे दिन बैटिंग कर पाते हैं या नहीं और इंग्लैंड के लिए क्या टार्गेट सेट करते हैं। दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम जल्द से जल्द भारतीय पारी को समेटने के बारे में सोच रही होगी।"आपको बता दें कि भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 364 रन बनाए थे लेकिन इंग्लैंड ने 391 रन बनाकर 27 रनों की बढ़त हासिल कर ली। अब भारत के सामने एक बड़ा स्कोर बनाने की चुनौती है।