3 Teams Scored Fastest 100 Runs Against India In Test: ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट खेला जा रहा है। इस मैच के दूसरे दिन भारतीय पारी ज्यादा देर नहीं टिक पाई और महज 6 रन में अपने आखिरी के 4 विकेट गंवा दिए। इसकी वजह से टीम इंडिया की पहली पारी 224 के स्कोर पर सिमट गई। उम्मीद थी कि मुश्किल पिच पर भारतीय गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड को भी शुरुआत में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ और इंग्लैंड ने ताबड़तोड़ अंदाज में पहले सत्र के खत्म होने तक 16 ओवर में 109/1 का स्कोर बना दिया।इस दौरान इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ टेस्ट में किसी भी टीम द्वारा तीसरे सबसे तेज 100 रन भी जड़ दिए। इसी को ध्यान में रखते हुए हम उन 3 टीमों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने इंडिया के खिलाफ टेस्ट मैच की पारी में सबसे तेज 100 रन बनाने का कारनामा किया है।3. इंग्लैंड (14.4 ओवर) - ओवल टेस्ट, 2025ओवल में पांचवें टेस्ट के दौरान मुश्किल मानी जा रही पिच पर बेन डकेट और जैक क्रॉली की जोड़ी ने धमाकेदार अंदाज में शुरुआत की। डकेट ज्यादा ही आक्रामक अंदाज में नजर आए और खुलकर शॉट खेले। इन दोनों ने 12.5 ओवर में 92 रनों की पार्टनरशिप की। इसी की मदद से इंग्लैंड ने 14.4 ओवर में ही 100 रन जड़ दिए और भारत के खिलाफ सबसे तेज ऐसा करने वाली तीसरी टीम बन गई।2. बांग्लादेश (14.1 ओवर) - मीरपुर टेस्ट, 2007भारत ने 2007 में बांग्लादेश का दौरा किया था और इस दौरान मीरपुर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी। इस सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 610/3 के स्कोर पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी। जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 118 पर सिमट गई और उसे फॉलोऑन खेलने पर मजबूर होना पड़ा। अपनी दूसरी पारी में बांग्लादेश 253 रन ही बना पाई लेकिन इस दौरान उसने 14.1 ओवर में ही 100 रन पूरे कर लिए। इस तरह उसके नाम भारत के खिलाफ टेस्ट में पारी के दौरान दूसरे सबसे तेज 100 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया।1. ऑस्ट्रेलिया (14 ओवर) - पर्थ टेस्ट, 2012साल 2011/12 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। इस दौरान तीसरा टेस्ट पर्थ में खेला गया था, जिसमें भारत को पारी और 37 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। मैच में भारत की पहली पारी 161 पर सिमट गई थी, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 369 रन बनाए थे और इस दौरान 14 ओवर में भारत के खिलाफ सबसे तेज 100 रन बनाने का रिकॉर्ड भी बना दिया था। दूसरी पारी में टीम इंडिया 171 पर ही सिमट गई और मैच गंवा दिया।