भारत दौरे से पहले इंग्लैंड के खिलाड़ी की बढ़ी मुश्किल, नहीं मिल रहा वीजा; सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन

West Indies v England - 3rd T20I - Source: Getty
West Indies v England - 3rd T20I - Source: Getty

IND vs ENG Series Saqib Mahmood visa Problems: 2024 की शुरुआत में टीम इंडिया इंग्लैंड की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इंग्लैंड के खिलाफ भारत को 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड का ये दौरा 22 जनवरी से शुरू होगा, जिसमें अब ज्यादा दिन बाकी नहीं बचे हैं। भारत दौरे पर आने से पहले इंग्लैंड के एक तेज गेंदबाज को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, साकिब महमूद को अभी तक भारत की यात्रा करने के लिए वीजा नहीं दिया गया है। इस वजह से ईसीबी को महमूद की फ्लाइट टिकट भी रद्द करनी पड़ी है।

Ad

बता दें कि साकिब इस दौरे के लिए चुने गए टी20 और वनडे स्क्वाड का हिस्सा हैं। महमूद ही एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें अब तक वीजा नहीं मिला है। ऐसे में उनके सीरीज में खेलने को लेकर भी संशय बना हुआ है। साकिब को वीजा मिलने में देरी होने की एक बड़ी वजह है।

साकिब के माता-पिता का रहा है पाकिस्तान से नाता

गौरतलब हो कि 27 वर्षीय साकिब महमूद मूल रूप से पाकिस्तान से हैं। उनके माता-पिता का ताल्लुक पाकिस्तान से है। हालांकि, महमूद का जन्म यूके में हुआ है। उन्होंने यहीं पर क्रिकेट खेलना शुरू किया और इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम में भी जगह बनाई।

Ad

आपको जानकार हैरानी होगी कि इससे पहले भी महमूद दो बार वीजा नहीं मिलने की वजह से भारत में क्रिकेट खेलने नहीं आ पाए थे। 2019 में जब इंग्लैंड लांयस को भारत दौरे पर आना था, तब भी महमूद को भारत सरकार की तरफ से वीजा नहीं मिला था। वहीं, 2024 में लंकाशायर क्रिकेट क्लब ने प्री-सीजन के लिए प्रैक्टिस के लिए भारत का दौरा किया था, तब भी महमूद वीजा नहीं मिलने की वजह से भारत नहीं आए थे। इस तरह देखा जाए तो दो बार उनका भारत में क्रिकेट खेलने का सपना चकनाचूर हो चुका है।

भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी को खेला जाएगा पहला टी20

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले मुकाबले से होगी। इसके बाद बाकी चार मुकाबले चेन्नई (25 जनवरी), राजकोट (28 जनवरी), पुणे (31 जनवरी) और मुंबई (2 फरवरी) में खेले जाएंगे।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications