रवि शास्त्री ने हेडिंग्ले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को मिली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी

England v India - Third LV= Insurance Test Match: Day Two
England v India - Third LV= Insurance Test Match: Day Two

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने तीसरे टेस्ट मुकाबले (IND vs ENG) में मिली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। रवि शास्त्री के मुताबिक भारतीय टीम को भले ही इस मुकाबले में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा हो लेकिन टीम के अंदर वापसी की क्षमता है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को संदेश दिया है कि वो चौथे टेस्ट मुकाबले से पहले सकारात्मक सोच रखें।

Ad

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला बारिश की वजह से ड्रॉ हो गया था। लॉर्ड्स में हुए दूसरे टेस्ट मुकाबले में इंडियन टीम ने शानदार जीत हासिल की थी लेकिन हेडिंग्ले में खेले गए तीसरे टेस्ट में टीम को पारी के अंतर से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा।

भारतीय टीम सिर्फ लॉर्ड्स में मिली जीत को याद रखे - रवि शास्त्री

England v India - Second LV= Insurance Test Match: Day Five
England v India - Second LV= Insurance Test Match: Day Five

रवि शास्त्री ने सभी खिलाड़ियों को मैसेज दिया कि वे सिर्फ लॉर्ड्स टेस्ट मैच की जीत को याद रखें और पिछले मुकाबले में मिली हार को भूल जाएं। अपनी नई किताब के प्रमोशन के मौके पर टाइम्स नाऊ नवभारत से बातचीत में उन्होंने कहा,

Ad
अब आपको चाहिए कि इस हार को भूल जाएं और केवल लॉर्ड्स टेस्ट मैच में मिली जीत को ही याद रखें। मैं जानता हूं कि कहने और करने में बहुत फर्क होता है लेकिन हमें अपनी अच्छी चीजों के बारे में भी याद रखना चाहिए। ऐसी चीजें गेम में होती रहती हैं।

रवि शास्त्री के मुताबिक पहली पारी में 78 रन पर आउट होने की वजह से भारतीय टीम वापसी नहीं कर पाई और मुकाबला गंवाना पड़ा। उन्होंने आगे कहा,

जब भारतीय टीम पहली पारी में 78 रनों पर सिमट गई तो फिर वहां से वापसी करना मुश्किल हो गया। दूसरी पारी में टीम ने कड़ा मुकाबला जरूर किया लेकिन पहली पारी की बढ़त को खत्म करना आसान नहीं था। इंग्लैंड की टीम ड्राइविंग सीट पर थी और उन्होंने एक बेहतरीन जीत हासिल की। उन्होंने काफी जबरदस्त गेंदबाजी की। खेल के पहले दिन ही उन्होंने हमें पीछे कर दिया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications