Virat Kohli failed again vs England : गयाना में बारिश की आंख मिचौली के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला शुरू हुआ। टॉस का सिक्का इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर के पक्ष में गिरा और उन्होंने भारत को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया। टीम इंडिया के लिए एक बार फिर रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी मैदान पर उतरी लेकिन हर बार की तरह दिग्गज बल्लेबाज किंग कोहली फ्लॉप नजर आए। विराट ने अपनी पारी में 9 गेंद पर 9 रन बनाए जिसमें 1 छक्का शामिल रहा। View this post on Instagram Instagram Postविराट कोहली का फ्लॉप वर्ल्ड कपविराट कोहली को सलामी बल्लेबाजी करवाने का फैसला टीम इंडिया मैनेजमेंट और कप्तान रोहित शर्मा का फ्लॉप साबित रहा है। विराट ने ग्रुप स्टेज के 3 मुकाबलों में बल्लेबाजी जिसमें उन्होंने 1, 4 और शून्य रन बनाए इसके बाद सुपर 8 में उन्होंने अपने फॉर्म को सिंगल से डबल डिजिट किया जहां उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 24, बांग्लादेश के खिलाफ 37 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी बिना खाता खोले आउट हो गए। सोशल मीडिया पर फैन्स ने कोहली के खराब फॉर्म की कड़ी आलोचना की है तो साथ ही कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा को जिद्द पर अड़े रहने के लिए भी घेरा है। बता दें कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 19 रन जोड़े। कोहली के आउट होने के बाद ऋषभ पंत मैदान पर उतरे लेकिन वो भी जल्दी पवेलियन लौट गए। सैम करन ने ऋषभ पंत को 4 रन पर आउट किया। चौथे नम्बर पर सूर्यकुमार यादव ने रोहित शर्मा का साथ देना शुरू किया। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 25 रन जोड़ लिए है। 8 ओवर पूरे होने के बाद बारिश ने दस्तक दी और मुकाबले को फिर से रोकना पड़ा। टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 65 रन बना लिए है। एकतरफ रोहित शर्मा 6 चौकों के साथ 37 रन पर नाबाद है तो सूर्यकुमार यादव ने भी 1 छक्का और 1 चौका जमाते हुए 13 रन बना लिए हैं। ( यह खराब वक्त गुजर जाएगा हिम्मत रखें ) (दुःखी मत होना किंग कोहली हम जीतेंगे हम दहाड़ वाला कोहली चाहते हैं। हम आपको ऐसे नहीं देख सकते) (यार कोहली भाई...) (कभी न बदलने वाला विराट कोहली)