IND vs ENG : भारतीय टीम में होगी धाकड़ बल्लेबाज की एंट्री! चौथे T20I मैच में चौके-छक्के लगाते आएंगे नजर, कोच ने दिया बड़ा अपडेट

England Tour Of India : India Practice Session Ahead Of First T20 Match In Kolkata. - Source: Getty
रिंकू सिंह चौथे टी20 में खेलते नजर आ सकते हैं

Rinku Singh Fit For 4th T20I : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की धमाकेदार टी20 सीरीज खेली जा रही है। अभी तक कुल चार मैच हो चुके हैं। सीरीज का चौथा मुकाबला शुक्रवार को पुणे में खेला जाएगा। इसके लिए दोनों ही टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। इसी बीच भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच रेयान टेन डेशकोटे ने धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि रिंकू सिंह अब पूरी तरह फिट हैं और चौथे टी20 मैच में खेलते नजर आ सकते हैं।

Ad

रिंकू सिंह की अगर बात करें तो उन्हें अभी तक सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। वो पहला मैच नहीं खेले थे और इसके बाद प्रैक्टिस सेशन के दौरान इंजरी का शिकार हो गए थे। उन्हें इसी वजह से दूसरे और तीसरे टी20 मैच से बाहर होना पड़ा था। इसी वजह से रिप्लेसमेंट के तौर पर रमनदीप सिंह को भारतीय टीम में शामिल किया गया था। हालांकि उन्हें भी नहीं खिलाया गया।

रिंकू सिंह चौथे टी20 मैच में खेलते हुए आ सकते हैं नजर

अब रिंकू सिंह चौथे टी20 मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रेयान टेन डेशकोटे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रिंकू सिंह को लेकर अहम अपडेट दिया। उन्होंने बताया कि रिंकू सिंह अब पूरी तरह से फिट हैं और चौथे टी20 मैच के लिए उपलब्ध भी हैं। अगर रिंकू सिंह खेलते हैं तो टीम इंडिया की बल्लेबाजी और भी ज्यादा मजबूत हो जाएगी।

आपको बता दें कि रिंकू सिंह अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। रिंकू सिंह के पास इतनी क्षमता है कि वो कुछ ही गेंदों में मैच का पासा पलट सकते हैं। रिंकू सिंह चौके-छक्के लगाने में माहिर हैं। अगर वो खेलते हैं तो फिर इंग्लैंड के गेंदबाजों पर भी दबाव बढ़ेगा। अगर टीम इंडिया ने पहले बैटिंग की तो रिंकू सिंह धुआंधार पारी खेल टीम को बड़े स्कोर तक लेकर जा सकते हैं। रिंकू सिंह ने आईपीएल में कई बार अकेले दम पर मैच को फिनिश किया है और टीम इंडिया के लिए भी वो यह काम बखूबी कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications