IND vs ENG : भारत के किस खिलाड़ी को मिला बेस्ट फील्डर का मेडल? बल्लेबाजी में भी मचाया धमाल

भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credit_Getty)
भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credit_Getty)

Impact Fielder of the Series : भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी सरजमीं पर इंग्लैंड का पूरी तरह से सफाया कर दिया है। 5 मैचों की टी20 सीरीज को 4-1 से अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में तीनों ही मैच जीतकर इंग्लैंड पर वाइटवॉश कर दिया है। बुधवार को अहमदाबाद में खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 142 रन की शानदार जीत हासिल की।

Ad

भारत ने इंग्लैंड खिलाफ इस पूरी वनडे सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया है। जहां रोहित शर्मा एंड कंपनी के बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल से लेकर श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने कमाल की बल्लेबाजी की। तो वहीं रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा ने शानदार गेंदबाजी से दिल जीत लिया। बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ ही इस सीरीज में फील्डर्स का भी अहम रोल रहा।

श्रेययस अय्यर को मिला बेस्ट फील्डर का अवार्ड

इंग्लैंड के खिलाफ इस पूरी सीरीज में भारत के कुछ फील्डर्स छाए रहे। जिसमें यशस्वी जायसवाल के द्वारा उलटा दौड़ते हुए कैच करना हो या फिर शुभमन गिल के द्वारा कुछ शानदार कैच करना हो। भारत के फील्डर्स ने इस सीरीज में बेहतरीन एफर्ड दिखाया और उसी एफर्ड ने टीम इंडिया के लिए बहुत ही खास योगदान दिया।

Ad

इन फील्डर्स को प्रेरित करने के लिए टीम इंडिया की तरफ से हर सीरीज के बाद इम्पैक्ट फील्डर का अवार्ड दिया जाता है। इंग्लैंड के खिलाफ इस वनडे सीरीज का भी इम्पैक्ट फील्डर चुन लिया गया है। टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने अहमदाबाद वनडे मैच में जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में इम्पैक्ट फील्डर का सेलेक्शन किया। जिसमें उन्होंने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को इस पुरस्कार से नवाजा गया। फील्डिंग कोच टी दिलीप ने इम्पैक्ट फील्डर का अनांउस किया और शुभमन गिल के हाथों विनर खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को मेडल पहनाया गया।

आपको बता दें कि इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया के लिए श्रेयस अय्यर ने 3 मैच खेले जिसमें उन्होंने सिर्फ 1 कैच किया। लेकिन 2 रन आउट में उनका खास योगदान रहा तो साथ ही उन्होंने अपनी फील्डिंग से टीम के लिए काफी रन बचाए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications