16,6,12... शुभमन गिल की पुरानी फॉर्म में हुई वापसी? कप्तान के फ्लॉप शो ने भारतीय टीम की बढ़ाई टेंशन 

England v India - 4th Rothesay Test Match: Day One - Source: Getty
England v India - 4th Rothesay Test Match: Day One - Source: Getty

Shubman Gill Poor From Starts: मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट की शुरुआत हो गई है, जिसमें शुभमन गिल एंड कंपनी की पहले बल्लेबाजी आई है। मैच के पहले दिन का सेशन पूरी तरह से भारतीय टीम के नाम रहा, क्योंकि इंग्लिश टीम एक भी विकेट नहीं ले पाई थी। लेकिन दूसरे सेशन में इंग्लैंड ने भारत के तीन बड़े विकेट चटकाए। इसमें कप्तान गिल का नाम भी शामिल रहा, जो लगातार तीसरी पारी में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए।

Ad

सीरीज के पहले दो मैचों में बल्ले से गर्दा उड़ाने वाले गिल अब रन बनाने के लिए जूझते हुए नजर आ रहे हैं। गिल ने पहले दो टेस्ट में 585 रन बनाए थे। इसमें दो शतक और एक दोहरा शतक शामिल रहा। गिल के इस जबरदस्त फॉर्म को देखकर हर कोई हैरान था और उम्मीद जताई जा रही थी कि आने वाले मैचों में अगर वो इसी तरह खेलते रहे, तो कई बड़े रिकॉर्ड्स की धज्जियां उड़ा देंगे।

पिछली तीन पारियों में गिल ने बनाए 34 रन

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पिछली तीन पारियों में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे फैंस के साथ-साथ एक्सपर्ट्स की उम्मीदों को भी झटका लगा है। लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में गिल का बल्ला शांत रहा। उन्होंने पहली पारी में 16 और दूसरी इनिंग में सिर्फ 6 रन बनाए। मैनचेस्टर में भी गिल का फ्लॉप शो जारी रहा। वह 12 रन का योगदान दे पाए हैं। इस बार इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने उन्हें LBW आउट करके पवेलियन की राह दिखाई। इस तरह गिल ने पिछली तीन पारियों में सिर्फ 34 रन बनाए हैं।

Ad

गिल के इस प्रदर्शन को देखकर तो यही लगा रहा कि उनकी पुरानी टेस्ट फॉर्म में वापसी हो गई है। कप्तान के इस परफॉरमेंस से टीम इंडिया के फैंस की टेंशन बढ़ना तय है, क्योंकि अगर भारत को ये टेस्ट सीरीज जीतनी है, तो गिल के बल्ले का चलना बेहद जरूरी है।

भारतीय टीम पहले ही सीरीज में 1-2 से पीछे है। ऐसे में अगर मैनचेस्टर टेस्ट में भारत को हार नसीब होती है, तो उसका 18 साल बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना धरा का धरा रह जाएगा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications