शुभमन गिल के रन आउट होने से ओवल में टला भारत की हार का खतरा! सामने आया गजब का संयोग

England v India - 5th Rothesay Test Match: Day One - Source: Getty
England v India - 5th Rothesay Test Match: Day One - Source: Getty

Shubman Gill Run Out Good For Team India: ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां व अंतिम मैच खेला जा रहा है। इस मैच का पहला दिन बारिश से प्रभावित रहा तौर पूरे 90 ओवर का खेल नहीं हो पाया। गेंदबाजों के लिए मददगार पिच पर खेल खत्म होने तक भारतीय टीम 64 ओवर में 204/6 का स्कोर बनाने में सफल रही। भारत के ज्यादातर प्रमुख बल्लेबाजों ने निराश किया, जिसमें कप्तान शुभमन गिल का नाम भी शामिल है।

Ad

गिल की शानदार फॉर्म को देखते हुए उनसे मुश्किल पिच पर बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वह एक तेज सिंगल लेने के प्रयास में रन आउट के रूप में अपना विकेट गंवा बैठे। भारतीय कप्तान ने शॉट खेला और तेजी से रन लेने के लिए आगे बढ़े। फिर उन्हें अहसास हुआ कि उन्होंने गलती कर दी और वापस अपने छोर की तरफ लौटे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और गेंदबाज गस एटकिंसन ने डायरेक्ट हिट से स्टंप बिखेर दिए। हालांकि, अब यह रन आउट ओवल में भारत की हार टालने के लिए शुभ संकेत कहा जा सकता है। हम ऐसा क्यों कह रहे हैं, इसके लिए आपको आगे खास आंकड़े बताते हैं।

इंग्लैंड में भारतीय कप्तान के रन आउट होने पर टीम इंडिया को नहीं मिली है हार

दरअसल, इंग्लैंड में भारतीय कप्तान के टेस्ट मैच में रन आउट होने से जुड़ा एक खास संयोग सामने आया है। आंकड़ों से पता चलता है कि जिस टेस्ट में कोई भारतीय कप्तान रन आउट हुआ है, उसमें टीम इंडिया को हार नहीं मिली है यानी वो मैच या तो भारत ने जीता है या फिर ड्रॉ रहा है। 1971 में ओवल में खेले गए टेस्ट में भारतीय कप्तान अजीत वाडेकर रन आउट हो गए थे लेकिन इस मैच में भारत को जीत मिली थी। वहीं 1979 में ओवल और लॉर्ड्स में खेले गए मैचों में कप्तान एस वेंकटराघवन भी रन आउट हुए लेकिन ये दोनों ही मैच ड्रॉ रहे। इसके बाद 2014 में नॉटिंघम में एमएस धोनी भी रन आउट हुए थे और यह मैच भी ड्रॉ रहा था।

ऐसे में ओवल में जारी टेस्ट में भी शायद कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है। हालांकि, ड्रॉ होने पर टीम इंडिया को निराशा हो सकती है, क्योंकि उसे सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म करने के लिए जीत दर्ज करने की जरूरत है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications