IND vs ENG: ‘रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन ने किया सही फैसला’, जो रूट के डीआरएस पर इंग्लिश दिग्गज ने कही बड़ी बात 

India  v England - 4th Test Match: Day Three
शानदार फॉर्म में हैं रविचंद्रन अश्विन

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के तीसरे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी में एक गजब ड्रामा फील्ड पर देखने को मिला। दरअसल, दूसरी पारी में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की गेंद पर एल्बीडबल्यू आउट हुए। रूट को मैदानी अंपयार ने नॉट आउट करार दिया था लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने डीआरएस लिया और मैदानी अंपायर को अपना निर्णय बदलना पड़ा।

Ad

हालांकि, रूट तीसरे अंपायर के फैसले से खुश नजर नहीं आए। वहीं इस पूरे मामले पर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज स्टीवन फिन ने रोहित शर्मा और आर अश्विन की तारीफ की है।

टीएनटी स्पोर्ट्स पर जो रूट के डीआरएस और आउट दिए जाने वाले फैसले पर बात करते हुए स्टीवन फिन ने कहा, ‘एक शानदार रिव्यू। खुली आंखों से देखकर मुझे ऐसा लगा कि गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हुई थी लेकिन अश्विन को जो ड्रिफ्ट मिली, उसकी वजह से रूट को वापस पवेलियन लौटना पड़ा। आप रविचंद्रन अश्विन के जश्न को देखकर यह समझ सकते थे कि भारत के लिए यह विकेट कितना महत्वपूर्ण है। क्रॉली अच्छा खेल रहे थे लेकिन रूट एक ग्लू की तरह हैं, जिनके ईर्द-गिर्द इंग्लैंड का मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी करता है।’

जो रूट के आउट होने का यह विवाद इंग्लैंड की दूसरी पारी के 17वें ओवर में हुआ। भारत के लिए यह ओवर रविचंद्रन अश्विन कर रहे थे। अश्विन के इस ओवर की आखिरी गेंद रूट को चकमा देकर सीधा उनके पैड पर जा लगी। पैड पर गेंद लगते ही अश्विन समेत पूरी अन्य भारतीय खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की। हालांकि मैदानी अंपायर अपील से प्रभावित नजर नहीं आए, जिसके बाद रोहित शर्मा ने डीआरएस लेने का फैसला किया। डीआरएस में साफ तौर पर दिखा कि गेंद सीधा विकेट को लग रही थी, जिसके बाद उन्हें आउट करार दिया गया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications