'विराट कोहली को खराब फॉर्म के लिए सचिन तेंदुलकर से मिलकर चर्चा करनी चाहिए'

England v India - Third LV= Insurance Test Match: Day One
England v India - Third LV= Insurance Test Match: Day One

Ad

विराट कोहली (Virat kohli) इस समय खराब फॉर्म (IND vs ENG) से गुजर रहे हैं और लगातार रन बनाने में असफल हो रहे हैं। ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने उनको एक सलाह देते हुए कहा है कि सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से मिलकर कोहली को टिप्स लेने चाहिए। गावस्कर का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में अपनी खराब फॉर्म को सुधारने एक लिए कोहली को तेंदुलकर से मिलना चाहिए।

सोनी स्पोर्ट्स पर सुनील गावस्कर ने कहा कि जल्दी ही विराट कोहली को सचिन तेंदुलकर से मिलकर पूछना चाहिए कि मैं क्या करूँ? उन्हें वह करना चाहिए, जो सचिन ने सिडनी में किया था। खुद से कहना चाहिए कि मैं अब कवर ड्राइव नहीं खेलूँगा।

गावस्कर ने इस बात की तरफ भी ध्यान दिलाया कि 2014 के इंग्लैंड दौरे की तरह इस बार भी विराट कोहली शरीर से दूर गेंद को ज्यादा खेल रहे हैं। कोहली ने बाद में बताया भी था कि 2014 के इंग्लैंड दौरे के बाद वह सचिन तेंदुलकर से मिले थे। इसके बाद उस साल ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने 4 शतक जड़े थे। इसके अलावा इंग्लैंड में भी 2018 के दौरे में कोहली के बल्ले से दो शतकीय पारियां देखने को मिली थी।

पूर्व भारतीय दिग्गज ने यह भी कहा कि चिंता की बात है कि कोहली पांचवें, छठे और सातवें विकेट पर जाकर आउट हो रहे हैं। 2014 में भी वह ज्यादातर ऑफ़ स्टंप से बाहर ही आउट हो रहे थे।

गौरतलब है कि विराट कोहली 50 पारियों में अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं बना पाए हैं। उनका रन नहीं बना पाना टीम के लिए चिंता का विषय बनने लगा है। भारत के कप्तान ने 2020 की शुरुआत से अब तक 10 टेस्ट में 25 से कम का औसत दिखाया है। ऐसे में कहा जा सकता है की कोहली किस तरह की फॉर्म से गुजर रहे हैं। हर प्रारूप में उनके बल्ले से रन नहीं आ रहे हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम 78 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गई। इंग्लिश टीम ने धाकड़ गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को डेढ़ सेशन में आउट कर दिया।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications