IND vs ENG : तिलक वर्मा ने अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई के साथ हुई बातचीत का किया खुलासा, बताया आखिर के ओवर्स में क्या थी रणनीति? 

भारत के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Photo Credit_Getty)
भारत के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Photo Credit_Getty)

Tilak Varma reveals his strategy: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच भी अपने नाम कर लिया है। यहां पर टीम इंडिया के लिए जीत के नायक युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा रहे। जिन्होंने इस मैच में 72 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली। तिलक वर्मा ने एक छोर पर खेलते हुए टीम को 2 विकेट से जीत दिलाई।

Ad

इस शानदार जीत में तिलक वर्मा का टीम के गेंदबाजों अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई से जो साथ मिला, उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। तिलक वर्मा ने खुद इस मैच के बाद अर्शदीप सिंह के साथ हुई एक बातचीत का खुलाया किया और बताया कि कैसे अर्शदीप सिंह हिट लगाने की जिद करने लगे थे।

Ad

तिलक वर्मा से अर्शदीप ने की हिट लगाने की जिद

तिलक वर्मा ने मैच के बाद अर्शदीप सिंह के साथ बल्लेबाजी करने के दौरान की रणनीति का खुलासा करते हुए बड़ी बात कही है।

"वास्तव में, मैं बहुत दबाव में था। अर्शदीप कह रहा था, 'मैं इसे हिट करूंगा। मैं इसे हिट करूंगा। मुझे एक रन देना है।' इसलिए, मैंने सोचा, इस विकेट पर, आर्चर आपको आउट नहीं कर सकते। इस विकेट पर, आदिल राशिद कुछ कर सकते हैं क्योंकि उनकी गेंद बहुत मूव हो रही थी।"

उन्होंने आगे कहा कि,

"मुझे पता था कि अर्शदीप स्पिनर को मारने की कोशिश करेगा। मैंने कहा, 'नहीं, भाई।' अगर अर्शदीप खेलना चाहता था, तो उसे आर्चर को खेलना चाहिए। उसने कहा कि वह आर्चर को नहीं खेलेगा, इसलिए मैंने कहा, 'ठीक है, मैं खेलूंगा।' मैंने उसे अपने डिफेंस के साथ तैयार रहने के लिए कहा। 'चाहे आपको बाउंसर मिले या नहीं, आपको बस उसे रोकना है। अगर आप उसे पीछे देखते हैं, तो नीचे झुकें।' इसलिए, मुझे नहीं पता कि उसने क्या किया।"
"उसने कहा, 'अगर मुझे बाउंसर मिलता है, तो मैं उसे ऊपर से मारूंगा।' उसने बहुत सी बातें कहीं। लेकिन जो भी हुआ, मुझे खुशी है कि उसने आर्चर की गेंद पर बाउंड्री लगाई। और सबसे अच्छी बात रवि बिश्नोई की बल्लेबाजी थी। उसने नेट्स में बहुत अच्छा काम किया है। उसने और वरुण चक्रवर्ती ने बल्लेबाजी में बहुत अच्छा काम किया। मुझे उन दोनों पर पूरा भरोसा था कि वे खेल सकते हैं।"

तिलक वर्मा ने की अर्शदीप और रवि बिश्नोई की तारीफ

तिलक वर्मा ने आगे कहा कि,

"मैंने उनसे कहा, 'अगर आपको हिट करना है, तो आपको गैप में हिट करना होगा। अगर आपको सिंगल मिलता है, तो कोई समस्या नहीं है। अगर आप बाउंसर पर डक करना चाहते हैं, तो आपको टेस्ट क्रिकेट की तरह खेलना होगा।' तो, वास्तव में, रवि बिश्नोई ने अच्छा खेला। अगर आप देखें, तो उसने सामने से फ्लिक मारा। इसका बहुत सारा श्रेय उसे भी जाता है। वास्तव में, वे दो चौके बहुत महत्वपूर्ण थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications