भारतीय टीम (Indian Team) के लिए शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने एक बार फिर से कमाल करते हुए अर्धशतक जमाया और फैन्स का दिल जीत लिया। इंग्लैंड के खिलाफ ओवल (IND vs ENG) में भारतीय टीम की दूसरी पारी के दौरान ऐसा देखने को मिला और टीम इंडिया को इन रनों की जरूरत भी थी। ठाकुर के अलावा ऋषभ पन्त ने भी फिफ्टी जमाई और दोनों ने मिलकर सातवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी की। ठाकुर 60 रन बनाकर आउट हुए और 50 रन के निजी स्कोर पर ऋषभ पन्त आउट हो गए। इन रनों के कारण भारतीय टीम ने 450 से भी ज्यादा रन दूसरी पारी में बनाए और एक बड़ी बढ़त हासिल कर ली।इससे पहले भी ओवल टेस्ट में भारत की पहली पारी के दौरान शार्दुल ठाकुर के बल्ले से अर्धशतक आया था। उनकी बैटिंग में तकनीक और आक्रामकता दोनों ही दिखाई देती है। टीम के लिए मुश्किल समय में वह दो बार काम आए हैं। भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने भी रन बनाए। सभी बल्लेबाजों के सामूहिक प्रयास के कारण टीम इंडिया ने बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगाते हुए इंग्लैंड को करारा जवाब दिया। शार्दुल और पन्त की बैटिंग को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई।#LordShardul showing the middle order how it is done. Magnificent 60. What a #TeachersDay gift. pic.twitter.com/nHt7NuoUHM— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 5, 2021(शार्दुल ठाकुर मिडिल ऑर्डर को बताते हुए कि यह काम कैसे किया है)Left,right and centre...Lord #Shardulthakur is a thunder!#shardulmarlarey— Varun Konge (@lightupone13) September 5, 2021(शार्दुल ठाकुर एक आंधी है)Lord Shardul Thakur thrashing England bowlers #INDvENG pic.twitter.com/rPn88ZLVTw— Rajabets India🇮🇳👑 (@smileandraja) September 5, 2021(लॉर्ड शार्दुल इंग्लिश गेंदबाजों की धुनाई करते हुए)Shardul Thakur is not a cricketer, he is a religion.— Kunal Sharma // is waiting for #nwh (@TweetsOfKunal) September 5, 2021(शार्दुल ठाकुर एक क्रिकेटर नहीं धर्म है)Indian Playing XI allround stellar performance put a big target to England. Well done Boys @BCCI 👏👏#ENGvsIND#Shardulthakur #ENGvIND— H𝖆𝖗𝖎𝖘h_BëYoü 🇮🇳 (@iHareeshgudali) September 5, 2021(भारत के ऑल राउंडर ने जबरदस्त बैटिंग कर इंग्लैंड को बड़ा लक्ष्य दिया है)This is a Rishabh Pant appreciation tweet. He played a very sensible and patient innings when it was need of the hour. Well played, spidey! 👏❤#RishabhPant #ENGvsIND— Khushi🌻 (@khushhay) September 5, 2021(यह ट्वीट ऋषभ पन्त की तारीफ के लिए है, उन्होंने बहुत ही समझदार और धैर्यवान पारी खेली जब समय की जरूरत थी)Most sensible innings Rishabh Pant has ever played. Wayy too goo #ENGvIND— Harshit (@louisthe13thhhh) September 5, 2021(ऋषभ पन्त ने सबसे धैर्यवान पारी खेली है, अभी और आगे जाना है)Well played Rishabh Pant n Shardul Thakur...👏👏 India on the driver's seat..👏👏Tomorrow we can see some fantastic batting n bowling👍👍@bcci @imVkohli @icc @imShard @RishabhPant17— AmitB (@AmitBlraj) September 5, 2021(ऋषभ पन्त और शार्दुल ठाकुर की बेहतरीन पारी, भारतीय टीम अब ड्राइवर सीट पर है)Well played buddy 😍 #Rishabhpant pic.twitter.com/1LTqTMvr34— Sleeper Cellz ™ 🏌️‍♂️ (@nithish_pant_17) September 5, 2021The Lord Shardul Thakur Back To Back Fifty@imShard 🔥🔥🔥1st Ing 572nd Ing 60#Shardulthakur #lordthakur #IndvsEng pic.twitter.com/fib7wyudyW— Lucky Rawat2317 🏏🇮🇳 (@lucky_rawat2317) September 5, 2021(लॉर्ड शार्दुल ठाकुर के बैक टू बैक अर्धशतक)